नूर मोहम्मद के खिलाफ आजमगढ़ और गोरखपुर में कई मामले दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। रौनापार थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पशु तस्कर की पहचान नूर मोहम्मद उर्फ मोनू निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कुछ लोग भदौरा तालुका नैनीजोर से बांका जाने वाली कच्ची सड़क पर प्रतिबंधित पशु को जमा किए हुए हैं, पिकअप आने का इंतजार कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी, अपने आप को घिरता देख पशु तस्करों ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक गोली नूर मोहम्मद के दाहिने पैर में लग गई।gorakhpur-city-education,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,rfk,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Gorakhpur Durga Puja,Durga Puja Pandals Gorakhpur,Nationalism in Gorakhpur,Operation Sindoor Gorakhpur,Brahmos Missile Pandal,Environmental Awareness Gorakhpur,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गोली लगते ही वह गिर पड़ा, अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल नूर मोहम्मद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नूर मोहम्मद अपने दो साथियों के साथ क्षेत्र से पशुओं को चोरी कर गोकशी के लिए बेच देता था।
अन्य साथियों के गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का कट्टा, गोली, चार पशु और 15 हजार रुपये नकद बरामद किया है। नूर मोहम्मद के खिलाफ आजमगढ़ सहित गोरखपुर में पशु तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
 |