deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Vijay Rally Stampede: इस नुकसान की भरपाई... 39 लोगों की मौत पर विजय थलापति का रिएक्शन, मुआवजे का किया एलान_deltin51

deltin33 2025-9-28 20:06:30 views 1202

  रैली भगदड़ पर विजय की प्रतिक्रिया (फोटो क्रेडिट- एक्स)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार 27 सितंबर को तमिलनाडु के करूर में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और राजनीतिक पार्टी तमिलागा वेत्री कझगम (Tamilaga Vettri Kazhagam) के अध्यक्ष विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की तरफ से एक रैली का आयोजन किया। जिसमें भारी तादाद में लोगों का जनसैलाब उमड़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



लेकिन देखते ही देखते ये रैली मौत और चीख पुकार में बदल गई। करूर रैली भगदड़ (Karur Stampede Tragedy) में 39 लोगों की जान चल गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे को लेकर अब विजय ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और मृतकों के परिवार वालों के लिए मुआवजे का एलान किया है।  
विजय थलापति ने जताया शोक

तमिनाडु के करूर रैली में मची भगदड़ से अभिनेता विजय थलापति को गहरा सदमा पहुंचा है और इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए उन्होंने शोक जताया है। विजय की टीम की तरफ से ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लेटेस्ट ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है- मेरे दिल में बसने वाले सभी लोगों को नमस्कार, कल करूर में जो हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल और दिमाग बेहद भारी है।



  

यह भी पढ़ें- \“मृतकों के परिजन को 20 लाख, घायलों को 2 लाख देंगे\“, भगदड़ के बाद विजय ने की मुआवजे की घोषणा

इस बेहद दुखद स्थिति में, मैं अपने रिश्तेदारों को खोने के दर्द को कैसे बयां करूं, यह समझ नहीं आ रहा। मेरी आँखें और मन व्यथित और व्यथित हैं। कल (शनिवार) को करूर में जो भीषण हादसा हुआ है, उसके बारे में सोचकर मेरा दिल और दिमाग पर बेहद भारी आघात पहुंचा है।

gorakhpur-city-general,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar, Mother court, decorated with light grandeur,,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Navratri celebrations Gorakhpur,Durga Puja pandals Gorakhpur,Vaishno Devi pandal Gorakhpur,Gorakhpur festival decorations,Religious events Gorakhpur,Gorakhpur community celebrations,Uttar Pradesh news   


என் நெஞ்சில் குடியிருக்கும் அனைவருக்கும் வணக்கம்.



கற்பனைக்கும் எட்டாத வகையில், கரூரில் நேற்று நிகழ்ந்ததை நினைத்து, இதயமும் மனதும் மிகமிகக் கனத்துப் போயிருக்கும் சூழல். நம் உறவுகளை இழந்து தவிக்கும் பெருந்துயர்மிகு மனநிலையில், என் மனம் படுகிற வேதனையை எப்படிச் சொல்வதென்றே…— TVK Vijay (@TVKVijayHQ) September 28, 2025


इस दुख की खड़ी में, मैं अपने करीबियों का दर्द कैसे बांटू, जिन्होंने अपने को खोया है। इस अनहोनी को लेकर मेरी आंखें नम और मन व्यथित है। आप सभी के चेहरे जिनसे मैं मिला, मेरे जहन में उभर आते हैं। प्यार और स्नेह देने वाले मेरे अपनों के बारे में सोचकर दुख और गहरा जाता है।


मुआवजे का किया एलान

इसके अलावा विजय ने कहा है- ये एक ऐसा नुकसान है, जिसका भरपाई नहीं की जा सकती। चाहें कोई भी कितनी सांत्वना दे, हम अपने लोगों के नुकसान को सहन नहीं कर सकते। फिर भी आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते, मैं उन सभी रिश्तेदारों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये देना चाहता हूँ जिन्होंने इस भगदड़ में अपनों को खो दिया है और जो पीड़ित हैं, और जो घायल हैं और जिनका इलाज चल रहा है, उन्हें 2-2 लाख रुपये देना चाहता हूँ।



मैं जानता हूं कि इस नुकसान के सामने ये बहुत छोटी रकम है। लेकिन इस दुख की घड़ी में आपका अपना होने के चलते में मैं हर पल आपके साथ खड़ा हूं। घायलों के लिए मैं ईश्वर से ༀ करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ हों, वाकई ये दुख सहन करना बेहद असंभव है।

यह भी पढ़ें- Karur Stampede Live Update: अभिनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ में 39 की मौत, बढ़ाई गई टीवीके प्रमुख के घर की सुरक्षा

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
105107