गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने राजनगर एक्सटेंशन में अग्रवाल हाइट्स से भट्ठा नंबर 5 तक सड़क निर्माण शुरू कर दिया है।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में अग्रवाल हाइट्स से भट्टा नंबर 5 तक सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। मोरटी गाँव में अधिग्रहित भूमि पर 30 मीटर चौड़ी सड़क चिह्नित की गई और किसानों की सहमति से मिट्टी भराई का काम शुरू हो गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रभारी मुख्य अभियंता आलोक रंजन और अधिकारियों ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। किसानों के साथ मतभेद के कारण सड़क निर्माण काफी समय से रुका हुआ था।
Bihar Police SI Vacancy 2025, bpssc si notification 2025, bpssc si vacancy 2025, bpssc si bharti 2025, bpssc,bihar,gov,in, बिहार पुलिस एसआई भर्ती, bpssc bihar police si registration, bihar sub inspector vacancy 2025, bihar sub inspector age limit
बंधा रोड को नूर नगर से जोड़ने वाली 18 मीटर चौड़ी सड़क पर मिट्टी भराई और सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। जीडीए कुलपति अतुल वत्स ने बताया कि रिवर हाइट्स सोसाइटी से नूर नगर तक 24 मीटर चौड़ी सड़क पर भी निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि
राजनगर एक्सटेंशन की आउटर रिंग रोड अब 45 मीटर की बजाय 60 मीटर चौड़ी होगी। सड़क का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और भूमि अधिग्रहण पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा, सोना पैलेस से आशियाना चौक, गुलमोहर गार्डन गेट, जीडी गोयनका स्कूल से स्टेडियम तक और अन्य आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए व्यय अनुमान तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दिए गए हैं।
 |