UP में पर्यटन बढ़ाने के लिए बनेंगे नए टूरिस्ट प्वाइंट, अलीगढ़ के लिए तैयार किया ये खास प्लान_deltin51

cy520520 2025-9-28 17:05:59 views 1263
  पर्यटन विकास के लिए टूरिस्ट प्वाइंट किए जाएंगे विकसित। जागरण





आरटीओ ने होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों संग की बैठक

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को होटल धीरज पैलेस में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी (आरटीओ) अनुपम श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म प्वाइंट विकसित किए जाएंगे। इसमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारा विकास विनाशकारी न हो।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



आरटीओ ने कहा कि अचलेश्वर, खेरेश्वर व शेखाझील के अतिरिक्त भी पर्यटन के नए केंद्र विकसित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग की हाल ही में लागू बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होम स्टे नीति-2022 नीति के उद्देश्य व आवश्यकता की जानकारी दी। बताया कि इससे जहां एक ओर पर्यटन को नई ऊचाइयां मिलेंगी, स्थानीय युवाओं व परिवारों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। agra-city-common-man-issues,Bateshwar Fair Agra,All India Poet Conference,Agra District Panchayat,Yamuna Aarti,Deepotsav celebration,Rural Development Works,GST Reform India,Sports promotion Agra,Bateshwar Fair 2024,Agra News,Uttar Pradesh news   


मिलेगी अच्छी हास्पिटैलिटी

दूसरी ओर पर्यटकों को शहरी क्षेत्र के साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों में भी आसानी से गुणवत्तायुक्त हास्पिटैलिटी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने भविष्य की योजनाओं जैसे अचल सरोवर में वाटर स्पोर्ट्स, लेजर फाउंटेन, शेखाझील के आस-पास काटेज एवं अलीगढ़ को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थलों की बुकलेट तैयार कराए जाने की जानकारी दी।  



अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज ने कहा कि अलीगढ़ के पर्यटन पटल पर आने से अर्थव्यवस्था और सुंदरीकरण को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन विकास की योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वित करने के लिए विभिन्न लाइसेंस और एनओसी प्रक्रिया में सरलीकरण किया जाना आवश्यक है।  

निदेशक इग्नू अजय वर्धन आचार्य ने ताला उद्योग के लिए डिस्प्ले सेंटर की स्थापना के साथ ही अलीगढ़ को ब्रज क्षेत्र से जोड़ते हुए कृष्णा सर्किट बनाए जाने की बात कही। सहायक सूचना निदेशक संदीप कुमार, विवेक बगाई, दीपक गर्ग, मनमीत सिंह, प्रदीप सिंघल, अजय गुप्ता, अनिल जैन, संजय गुप्ता, अंशुल कुमार, अनिकेत वार्ष्णेय मौजूद रहे।  

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com