deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Thar Accident Update: 15 दिन पहले घर में गूंज रही थीं खुशियां, थार हादसे में हुई इकलौते बेटे आदित्य की मौत_deltin51

Chikheang 2025-9-28 16:36:19 views 1256

  Thar Accident Update: गुरुग्राम में हुए हादसे में बुझा लिपिक के घर का चिराग





जागरण संवाददाता, आगरा। गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुए हादसे में गैंगस्टर कोर्ट के लिपिक के घर का चिराग बुझ गया। 15 दिन पहले हंसी खुशी वह यहां से गए थे। शनिवार सुबह मौत की खबर मिलते ही पिता बुरी तरह टूट गए। परिवार के कुछ लोगों के साथ वे गुरुग्राम रवाना हो गए, लेकिन अभी घर में पत्नी व अन्य को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। लिपिक का पैतृक घर हाथरस में है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यतेंद्र पाल सिंह गैंगस्टर कोर्ट में हैं लिपिक





जज कंपाउंड निवासी यतेंद्र पाल सिंह गैंगस्टर कोर्ट में लिपिक हैं। उनका पैतृक घर हाथरस में बस अड्डे के पास विभव नगर में है। यतेंद्र 27 वर्ष से जज कंपाउंड में ही रह रहे हैं। उनके इकलौते बेटे आदित्य प्रताप सिंह शुक्रवार रात दोस्तों के साथ गाड़ी से जा रहे थे। गुरुग्राम में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।Xiaomi 17, Xiaomi 17 price, Xiaomi 17 India launch, Xiaomi 17 Specifications, Xiaomi 17 Pro, Xiaomi 17 Pro Max, Xiaomi 17 series, Xiaomi   
घर में नहीं दी है हादसे की जानकारी

यतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे उन्हें फोन से बेटे की मौत की खबर मिली। इसके बाद वे परिवार के लोगों के साथ गुरुग्राम के लिए निकल गए। आदित्य 15 दिन पहले ही घर आया था। अक्सर वह माह में एक बार शनिवार और रविवार के अवकाश पर आता था। शनिवार दोपहर जज कंपाउंड स्थित आवास पर सन्नाटा था। घर में यतेंद्र की पत्नी चित्रलेखा और बेटी श्रष्टि थीं। दोनों को स्वजन ने अभी तक आदित्य की मौत की जानकारी नहीं दी है। आदित्य के कुछ दोस्त घर पर पहुंच गए थे। वे घर पहुंचने वालों को बाहर से ही समझाकर वापस कर रहे थे।




यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल से की थी पढ़ाई


आदित्य के आवास पर पहुंचे दोस्तों ने बताया कि वह 12वीं तक यूनिवर्सिटी माडल स्कूल में पढ़े थे। इसके बाद बीटेक करने नोएडा चले गए। बीटेक पूरी होने के बाद से ही निजी कंपनी में नौकरी कर रहे थे। लगातार उनकी बातचीत होती थी। वह बहुत हंसमुख स्वभाव के थे।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
81943
Random