महिलाओं और बुजुर्गों के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए बढ़ सकती है समयसीमा।
जागरण संवाददाता, नोएडा। ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए महिलाओं और बुजुर्गों को अतिरिक्त समय मिल सकता है। परिवहन आयुक्त की ओर से इस मामले में प्रशासनिक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। नवनियुक्त परिवहन आयुक्त पहली बार जिले में आईं तो ड्राइविंग टेस्ट समेत स्क्रैब सेंटर का निरीक्षण किया। ड्राइविंग टेस्ट में महिला और बुजुर्गों को आ रही समस्या के बारे में चर्चा की। स्क्रैब सेंटर में नियमों के पालन को देखकर संतुष्टि व्यक्त की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सेंटर पर सवा तीन मिनट में चार टेस्ट पास करने होते हैं। में महिला और बुजुर्ग कई बार समय कम होने के चलते या हड़बड़ाहट में टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं। परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने ड्राइविंग टेस्ट सेंटर का निरीक्षण किया।
सर्वर रूम में आटोमेटेड रूप से मिलने वाले रिजल्ट की जानकारी हासिल की। सेंटर में टेस्ट के लिए आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने के लिए निर्देशित किया। केंद्र प्रभारी योगराज सिंह ने महिलाओं के साथ शालीनता से व्यवहार होने का विश्वास दिलाया।Shardiya Navratri 2025 Day 6, Shardiya Navratri Day 6 puja rituals, Shardiya Navratri 2025 Day 6 katha, Maa Katyayani Vrat Katha, Maa Katyayani puja vidhi, Maa Katyayani aarti
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में परिवहन विभाग की स्टाल का भी परिवहन आयुक्त ने दौरा किया। उनके साथ अपर परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति, आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह, एआरटीओ डा. सियाराम वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। नोएडा आरवीएसएफ (रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैप फैसिलिटी) , वाहन स्क्रैप सेंटर , टोयोटा, मारुति का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन डा. उदित नारायण पांडेय, नंदकुमार , अभिषेक कनौजिया समेत अन्य मौजूद रहे।
 |