deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ नवंबर को आएंगे एफआरआइ, क्यूआर कोड से जानें दून का ट्रैफिक प्लान और पार्किंग

Chikheang 2025-11-8 02:37:48 views 993

  

एफआरआइ में कार्यक्रम को लेकर पार्किंग व डायवर्ट रुट की समीक्षा करते एसपी यातायात लोकजीत सिंह। वहीं, यातायात प्लान को लेकर जारी किया गया क्यूआर कोड। पुलिस



जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ नवंबर को एफआरआइ पहुंचेंगे। ऐसे में चकराता रोड पर वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है।

पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह की ओर से इस बार ट्रैफिक प्लान देखने के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, ताकि वाहन चालक आसानी ने अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। इसके अलावा यदि किसी वाहन चालक को एफआरआइ में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचना है, तो क्यूआर कोड स्कैन करने पर वह पार्किंग भी ढूंढ सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कार्यक्रम में 70 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में यातायात पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। किसी भी परेशानी पर लोग हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इस बार लोगों की सुविधा को देखते हुए शटल सेवा भी शुरू की गई है। एफआरआइ से 100 मीटर आगे टी स्टेट पार्किंग स्थल तक पर्याप्त संख्या में शटल सेवा (हरे रंग की इलेक्ट्रिक बसें) लगाई गई हैं, जो कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात आपको टी स्टेट पार्किंग तक लेकर जाएंगी।

अन्य पार्किंग (क्लब पार्किंग/जोशी फार्म 30 बीघा/बाबू गेट पार्किंग) से कार्यक्रम में आने वाले लोगों को कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात उनकी बसें निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही मिलेंगी।
रूड़की/भगवानपुर/लक्सर व आइएसबीटी के लिए रूट प्लान

  • आशारोड़ी–आइएसबीटी-शिमला बाईपास चौक–निरंजनपुर मंडी-कमला पैलेस-बल्लीवाला चौक–अनुराग चौक-शहीद विवेक गुप्ता चौक-पार्किंग स्थल जोशी फार्म 30 बीघा वसंत विहार।
  • ड्रापिंग व पिकअप प्वाइंट: शहीद विवेक गुप्ता चौक (वसंत विहार)
  • पार्किंग स्थल: जोशी फार्म (30 बीघा) वसंत विहार

पर्वतीय जनपद (पौड़ी/ टिहरी/चमोली/रुद्रप्रयाग)/ऋषिकेश/हरिद्वार/कुमाऊं जनपद/डोईवाला/रिस्पना के लिए रूट प्लान

  • लच्छीवाला टोल प्लाजा-जोगीवाला-रिस्पना पुल-पुरानी बाईपास चौकी-कारगी चौक-आइएसबीटी-निरंजनपुर मंडी-बल्लूपुर चौक-एफआरआइ ब्रैडिंस गेट से रांघडवाला तिराहा (निकट आइएमए)
  • पार्किंग स्थल: टी इस्टेट मिट्ठी बेरी गांव।
  • ड्रापिंग/पिकअप प्वाइंट: ब्रैंडिस गेट(एफआरआइ) के 200 मीटर पहले

उत्तरकाशी/मसूरी/राजपुर के लिए रूट प्लान

  • मसूरी डायवर्जन-दिलाराम चौक-घंटाघर-किशन नगर चौक-बल्लूपुर चौक-एफआरआइ ट्रैवर गेट से रांघडवाला तिराहा (निकट आइएमए)
  • पार्किंग स्थल: टी इस्टेट मिट्ठी बेरी गांव।
  • ड्रापिंग/पिकअप प्वाइंट: ट्रैवर गेट (एफआरआइ) के 200 मीटर पहले

चकराता/त्यूनी/विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/प्रेमनगर के लिए रूट प्लान

  • धूलकोट तिराहा-सुद्धोवाला चौक-प्रेमनगर चौक-पंडितवाड़ी चौकी-रांघडवाला तिराहा (निकट आइएमए)-एफआरआइ बाबू गेट से पार्किंग स्थल क्लब ग्राउंड
  • ड्रापिंग/पिकअप प्वाइंट: क्लब ग्राउंड(एफआरआइ)
  • पार्किंग स्थल: क्लब ग्राउंड(एफआरआइ परिसर)

रायपुर/मालदेवता/थानो/सहस्रधारा के लिए रूट प्लान

  • महाराणा प्रताप चौक-06 नंबर पुलिया-फव्वारा चौक-घंटाघर-किशन नगर चौक-बल्लुपूर चौक-एफआरआइ ब्रैंडिस गेट-रांघडवाला तिराहा (निकट आइएमए)-टी इस्टेट मिट्ठी बेरी गांव-पार्किंग स्थल।
  • ड्रापिंग/पिकअप प्वाइंट: ब्रैंडिस गेट (एफआरआइ) के 200 मीटर पहले
  • पार्किंग स्थल: टी इस्टेट मिट्ठी बेरी गांव

कार्यक्रम में प्रतिभाग न करने वालों के लिए प्लान

  • पांवटा साहिब/विकासनगर/चकराता/सहसपुर से देहरादून शहर/दिल्ली/हरिद्वार/ऋषिकेश/पर्वतीय/कुमांऊ क्षेत्र जाने वाले वाहन धूलकोट तिराहा-नया गांव -बडोवाला-सेंट ज्यूड्स चौक–आइएसबीटी-दिल्ली/हरिद्वार/ऋषिकेश/पर्वतीय/कुमांऊ क्षेत्र जा सकेंगे।
  • सुद्धोवाला/बिधोली/प्रेमनगर से देहरादून शहर/दिल्ली/हरिद्वार/ऋषिकेश/पर्वतीय/कुमाऊं क्षेत्र जाने वाले वाहन प्रेमनगर चौक-दरू चौक-मेहूंवाला-शिमला बाईपास चौक-आइएसबीटी- दिल्ली/हरिद्वार/ऋषिकेश/पर्वतीय/कुमांऊ क्षेत्र जा सकेंगे।
  • पंडितवाड़ी से देहरादून शहर/दिल्ली/हरिद्वार/ऋषिकेश/पर्वतीय/कुमांऊ क्षेत्र जाने वाले वाहन पंडितवाड़ी-लवली मार्केट-अनुराग चौक-बल्लीवाला चौक-सहारनपुर चौक– आइएसबीटी-दिल्ली/हरिद्वार/ऋषिकेश/पर्वतीय/कुमाऊं क्षेत्र जा सकेंगे।
  • मसूरी/राजपुर रोड/ईसी रोड/घंटाघर से पांवटा साहिब/विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/प्रेमनगर जाने वाले वाहन घंटाघर-दर्शनलाल चौक-प्रिंस चौक-शिमला बाईपास चौक-मेहूंवाला-नयागांव–प्रेमनगर/विकासनगर जा सकेंगे।
  • कैंट रोड/चकराता रोड (घंटाघर से बल्लूपुर) से पांवटा साहिब/विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/प्रेमनगर जाने वाले वाहन बल्लूपुर से बल्लीवाला फ्लाईओवर–कमला पैलेस–सेंट ज्यूड्स चौक मेहूंवाला से नयागांव-प्रेमनगर/विकासनगर जा सकेंगे।
  • आइएसबीटी/दिल्ली/सहारनपुर से पांवटा साहिब/विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/प्रेमनगर जाने वाले वाहन शिमला बाईपास चौक-सेंट ज्यूड्स चौक-मेहूंवाला-नयागांव-प्रेमनगर/विकासनगर जा सकेंगे।
  • पटेलनगर (निरंजनपुर सब्जी मंडी) से पांवटा साहिब/विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई /प्रेमनगर जाने वाले वाहन कमला पैलेस से सेंट ज्यूड्स चौक-मेहूंवाला-नयागांव-प्रेमनगर/विकासनगर जा सकेंगे।
  • सहारनपुर रोड/कांवली रोड से पांवटा साहिब/विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/प्रेमनगर जाने वाले वाहन बल्लीवाला चौक–कमला पैलेस–सेंट ज्यूड्स चौक मेहूंवाला-नयागांव-प्रेमनगर/ विकासनगर जा सकेंगे।
  • पर्वतीय जनपद/हरिद्वार/ऋषिकेश/जोगीवाला से पांवटा साहिब/विकासनगर/सहसपुर/सेलाकुई/प्रेमनगर जाने वाले वाहन रिस्पना-आइएसबीटी-सेंट ज्यूड्स चौक-मेहूंवाला-नयागांव–प्रेमनगर/विकासनगर जा सकेंगे।

सुबह छह से रात आठ बजे तक लागू रहेगा यातायात प्लान

  • कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन केवल 09 नवंबर को सुबह 06 से शाम 04 तक क्षेत्र (घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस/सेंट ज्यूड्स चौक तथा प्रेमनगर से धूलकोट तक) में लागू रहेगा। अन्य सभी मार्गों पर यातायात अन्य दिनों की तरह ही सामान्य रूप से चलता रहेगा।
  • दिल्ली/ऋषिकेश/हरिद्वार/रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट जाने के सभी मार्ग खुले रहेंगे।
  • असुविधा से बचने के लिए देहरादून से ऋषिकेश/हरिद्वार/कुमांऊ क्षेत्र/एयरपोर्ट जाने के लिए थानो एवं दूधली मार्ग के प्रयोग किए जाने की सलाह दी जाती है।
  • अति-आवश्यक सेवा (एंबुलेंस, पुलिस व फायर) के वाहनों को रोका/डायवर्ट नहीं किया जाएगा। इसके अलावा आवश्यक सेवाएं (पेट्रोल/दूध/गैस) आदि के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से पास करवाया जाएगा।
  • सभी प्रकार के भारी वाहन 09 नवंबर की सुबह 06 से रात 08 बजे तक शहर के आंतरिक तथा वाह्य मार्गों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे तथा निर्धारित स्थानों पर रोके जाएंगे।
  • नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक क्रेन से वाहन को टो किया जाएगा।

वीआइपी के वाहनों के लिए रूट व पार्किंग प्लान

  • चकराता/विकासनगर/सहसपुर/आइएसबीटी/जीएमएस रोड से आने वाले अतिथि बल्लूपुर चौक-कौलागढ़ चौक-कौलागढ़ गेट एफआरआइ से पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल आ सकते हैं।
  • मसूरी/राजपुर क्षेत्र से आने वाले आमंत्रित अतिथि राजपुर रोड-दिलाराम चौक-हाथीबड़कला-एनेक्सी तिराहा-सीएसडी तिराहा-कैंट चौक-कौलागढ़ चौक-कौलागढ़ गेट एफआरआइ से पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल आ सकते हैं।
  • ऋषिकेश/हरिद्वार/रिस्पना पुल क्षेत्र से आने वाले आमंत्रित अतिथि घंटाघर होते हुए बिंदाल चौक-किशननगर चौक-कौलागढ़ चौक-कौलागढ़ गेट एफआरआइ से पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल आ सकते हैं।

सहायता के लिए इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

  • पार्किंग/डायवर्जन/रूट संबंधी जानकारी: जितेन्द्र जोशी, निरीक्षक यातायात देहरादून- 9760616353, कांस्टेबल सोम सिंह- 9627118522, प्रदीप कुमार, निरीक्षक यातायात देहरादून-9058568300, कांस्टेबल अजय 7017639764, ललित बोरा, निरीक्षक यातायात देहरादून-7579241396, हेड कांस्टेबल सोनू, पेशी यातायात 9837919955, वीवीआइपी पार्किंग सहायता केन्द्र- महिला उपनिरीक्षक रोशनी रावत-9027076994, कांस्टेबल धर्मेन्द्र, पेशी यातायात-9058845855, आम जनता पार्किंग सहायता केंद्र- उपनिरीक्षक रविन्द्र कौशल-9756027753, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश-9027556859
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
78902