टोंक में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के टोंक में एक नाबालिग छात्रा को कोचिंग संस्थान से बाहर निकलते समय पांच मुस्लिम युवकों ने रोक लिया। इन युवकों ने न केवल छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, बल्कि उसे मतांतरण कर सामूहिक निकाह करने का भी दबाव बनाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसा न करने पर छात्रा को चेहरे पर तेजाब फेंकने और अपहरण की धमकी दी गई। डर के मारे छात्रा वापस को¨चग संस्थान पहुंची, जहां युवक भी पहुंच गए। विरोध करने पर युवकों ने कोचिंग संस्थान के संचालक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की।
IAS officer removal,Banswara rally glitch,Narendra Modi rally,Archana Singh IAS,Rajasthan news,Information Technology Department,Nuclear power plant Banswara,Technical malfunction,PM Modi Banswara visit,Administrative action
25 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
छात्रा ने शुक्रवार रात को पांच युवकों के खिलाफ नामजद और कुल 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
डीएसपी राजेश विधार्थी ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश जारी है। उधर, घटना के विरोध में शनिवार को लोगों ने कोटा-जयपुर राजमार्ग पर एक घंटे तक धरना दिया, जिसे अधिकारियों के समझाने पर समाप्त किया गया।
\“हम निर्दोष हैं...\“, लद्दाख हिंसा के वांटेड 4 आरोपियों ने किया सरेंडर; FIR में थे नामजद
 |