search

Delhi Fire News: कीर्ति नगर के दो प्लॉटों में रखे कबाड़ में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक_deltin51

cy520520 2025-9-28 06:36:38 views 853
  कीर्ति नगर के दो प्लाटों में रखे कबाड़ में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक।





जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार सुबह दो खुले प्लाटों में रखे कबाड़ में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दोनों प्लाटों में मौजूद कबाड़ जलकर खाक हो गया।

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते ही दमकल व अन्य टीमों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। अब तक आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील वस्तु से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। मोती नगर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



दमकल विभाग के मुताबिक, हादसा सुबह 9.45 बजे मेट्रो पिलर संख्या 335, नजफगढ़ रोड के पास हुआ। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां, दो एंबुलेंस और दो पीसीआर वैन पहुंची और दमकलकर्मी और पुलिसकर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया।Tamil Nadu stampede,Vijay TVK rally,Karur tragedy,Tamiliga Vetri Kazhagam,crowd surge incident,Tamil Nadu political rally,actor Vijay,Karur government hospital,MK Stalin visit,rally crowd control   

इस दौरान पता चला कि आग दो खुले प्लाटों में फैले कबाड़ के सामान में लगी थी। दमकलकर्मियों ने दोनों प्लाटों में फैली आग पर काबू किया। हालांकि तब तक आग की चपेट में आने से तीन रिक्शा, दो छोटे एलपीजी सिलेंडर, पांच अलमारी, पांच लकड़ी के ठेला, कैमरा, एक एसी व कबाड़ का अन्य सामान जलकर खाक हो गए।



गनीमत रही कि एलपीजी सिलेंडर से कोई धमाका नहीं हुआ और किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139909

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com