search

हांगकांग, दुबई, सिंगापुर... 5 भाषाएं बोलने वाला ठग कैसे बनाता था शिकार? आगरा पुलिस ने खोल दिया राज_deltin51

deltin33 2025-9-28 06:36:29 views 1219
  अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का सदस्य पकड़ा, ट्रेडिंग के नाम पर करता था ठगी।





जागरण संवाददाता, आगरा। अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग आइपीओ, शेयर और क्रिप्टो में ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। आगरा के एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये हुई ठगी के बाद जांच में जुटी पुलिस दिल्ली में रहने वाले गिरोह के सदस्य तक पहुंची। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शनिवार को पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। आरोपित पांच देशों की यात्रा कर चुका है। ग्रेजुएट आरोपित हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी भाषा बोलकर वह भोले भाले लोगों को शिकार बनाता था। अब तक आरोपित को 80 लाख रुपये साइबर ठगों से कमीशन मिल चुका है।



आगरा में रहने वाले जार्ज जोसेफ को आईपीओ, शेयर व क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने अप्रैल 2024 में एक करोड़ 96 लाख 62 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1.78 करोड़ रुपये पीड़ित को वापस कराए थे। एडीसीपी आदित्य ने प्रेसवार्ता में बताया कि साइबर थाना प्रभारी रीता यादव ने साइबर ठगी के आरोपित 54 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार उर्फ डिक्की निवासी फ्लैट नबर 301 यूनिटी अपार्टमेंट गली नंबर दो गुरु हरिकिशन नगर उत्तम नगर दिल्ली वेट को गिरफ्तार किया है।



आरोपित ने जार्ज जोसेफ को फ्राड लिंक भेजकर ठगी की थी। आरोपित हांगकांग, मलेशिया, दुबई, सिंगापुर व थाईलैंड की यात्रा कर चुका है। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी भाषा बोलकर वह लोगों को शिकार बनाता था। उसके खिलाफ आगरा के अलावा हरियाणा में दो मामले दर्ज हैं।new-delhi-city-general,traffic police,traffic police,north campus traffic,dandiya festival traffic,delhi traffic advisory,alternative routes delhi,durga puja traffic,ram krishna ashram traffic,delhi university traffic,traffic congestion delhi,traffic management plan,traffic police,north campus traffic,dandiya festival traffic,delhi traffic advisory,alternative routes delhi,durga puja traffic,ram krishna ashram traffic,delhi university traffic,traffic congestion delhi,traffic management plan,Delhi news   

इसके साथ ही 46 शिकायतें एनसीसीआरपी पोर्टल पर दर्ज हैं। दिसंबर 2024 में दिल्ली के कमला मार्केट थाने से आरोपित जेल भी जा चुका है।


ऐसे करता था ठगी

एडीसीपी आदित्य ने बताया कि आरोपित दुबई, कंबोडिया, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर व थाईलैंड में बैठे अपने साथियों के साथ माध्यम से ठगी करता है। वह टीम के साथ एपीके फाइल, टेलीग्राम व वाट्सएप के जरिए लोगों को आइपीओ, स्टाक व क्रिप्टो में ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगता था।

फर्जी पेमेंट गेटवे व यूएसडीटी के माध्यम से धोखाधड़ी की धनराशि को दुबई में ट्रांसफर कराते हैं। भारत में बैठे उनके लिंंक साइबर अपराधी खातों से धनराशि को एटीएफ के माध्यम से निकालकर अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं।



दुबई में बैठे अतिरेश, भूपेश आदि भारत से बैंक खाते की किट आदि प्राप्त कर एपीके फाइल के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करा लेते थे। अभी तक आरोपित अपने साथियों के साथ 25 बैंक खातों की किट सिम के साथ विदेश भेज चुका है।



like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4010K

Credits

administrator

Credits
401885

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com