deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला से मारपीट, गर्भपात और जान से मारने की धमकी

Chikheang 2025-11-7 20:37:03 views 464

  

छह के विरुद्ध की प्राथमिकी दर्ज। प्रतीकात्‍मक



जागरण संवाददाता, किच्छा । दहेज में कार व नकदी सहित अन्य सामान की मांग पूरी न करने पर गर्भ ठहरने पर उसे जबरन दवाई खिला कर गिरा दिया। इतने पर ही उनकी प्रताड़ना कम नहीं हुई और मेहर की रकम वापस कर जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने शिकायत मिलने पर छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वार्ड नंबर 12 किच्छा निवासी शिम्मी पुत्री अली हसन ने पुलिस से की शिकायत में कहा उसका विवाह 18 फरवरी को सोहेल पुत्र सरवर खां निवासी भूमियाधार कोतवाली भवाली जनपद नैनीताल के साथ हुई थी। विवाह के उपरांत उसके गर्भवती होने पर दहेज की मांग पूरी न करने पर उसके पति व ससुराल वालों ने जबरन दवाई खिला उसका गर्भ नष्ट करवा दिया।

विवाह के एक माह बाद से ही पति सोहेल, सास नरगिस वेगम, ननिया सास शहनाज बेगम व मामा ससुर अमजद, खलिया सास गुड़िया व उसका पुत्र फिरोज दहेज कार व नकदी की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। वह छह बहने होने के कारण उसके पिता मेहनत मजदूरी कर किसी तरह उनका विवाह कर पाए है। छह अगस्त को उसके पति सोहेल, देवर फिरोज, अमजद उसे षड़यंत्र के तहत उसके मायके लेकर आए और मेहर की रकम वापस दे तलाक की धमकी देने लगे।

मायके वालों के विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। उनके चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसियों ने वहां आकर उनको बचाया। जिस पर वह धमकी दे वहां से चले गए। पुलिस ने सोहेल, नरगिस बेगम, अमजद, गुड़िया, शहनाज बेगम, फिरोज के विरुद्ध दहेज अधिनियम व भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 351(2), 352, 85, 88 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।  

यह भी पढ़ें- Bageshwar News: खेत में काम कर रही थी मां, चचेरा भाई पहुंचा घर; बहन को कमरे में बंंद कर किया दुष्‍कर्म

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस का फास्‍ट एक्‍शन: 16 घंटे में लाखों की चोरी का पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- पांच दिन पहले बोरे में मिली था लाश, अब तक नहीं उठा मौत के रहस्य से पर्दा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
77738