कानपुर की रहने वाली थी किशोरी, पंचकूला में मेड का काम करती थी।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। सेक्टर-21 में 16 वर्षीय एक किशोरी का शव फंदे पर लटका मिला। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली थी और पंचकूला में घरों में मेड का काम करती थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, लेकिन हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने रोशनी का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया और फोरेंसिक जांच के लिए उसको लैब भेज दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रोशनी किराये के कमरे में रहती थी और एक सप्ताह पहले ही अपने घर से वापस आई थी। रोशनी की रूममेट ने बताया कि रात को उसका सिरदर्द कर रहा था, इसलिए वह बाहर जाकर सो गई। फोन पर रोशनी का किसी के साथ झगड़ा हो रहा था। सुबह जब उठी तो रोशनी का शव फंदे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।bijnaur-crime,Bijnor News, illegal arms act,arrest in Bijnor,birthday party incident,Bijnor police action,arms act case,UP crime News, video viral, बिजनौर समाचार,Uttar Pradesh news
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव फंदे पर लटका हुआ था, मगर घुटने बेड पर टिके हुए थे। इसलिए यह कहा जा रहा है कि किशोरी ने आत्महत्या की है। उसके स्वजन को सूचना दे दी गई है। वह रविवार को पंचकूला पहुंचेंगे और उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
 |