खुद को कुंवारा बता गया विदेश, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, सफतेहगढ़ साहिब\अमलोह। खुद को कुंवारा बता विदेश जाने वाले के खिलाफ उसकी पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने पासपोर्ट बनवाने के लिये गलत जानकारी देने सहित दहेज के लिये परेशान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अमलोह की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके पति गुरशरणजीत सिंह ने खुद को अविवाहित बता कर पासपोर्ट बनावाया और विदेश चला गया। उसने आशंका जाहिर कि की विदेश में वह दूसरा विवाह कर सकता है। साथ ही उसने सास-ससुर के खिलाफ दहेज के परेशान करने का भी आरोप लगाया।mahoba-general,UP News, UP Latest News, UP News in Hindi, Mahoba news,Mahoba crime news,Revenge killing,Uttar Pradesh crime,Murder investigation,Crime news today,Arrests in Mahoba,Kali Pahari village,Old rivalry murder,Mahoba police,Uttar Pradesh news
पुलिस की जांच में सामने आया कि गुरशरणजीत सिंह ने पासपोर्ट कार्यालय को गलत जानकारी देकर गुमराह किया है। विवाहित होने के बाद भी आरोपी ने खुद को अविवाहित बता पासपोर्ट बनवाया और विदेश चला गया।
थाना अमलोह में गुरशरणजीत सिंह, उसके पिता गुरप्रकाश सिंह और माता कुलदीप कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है। शिकायतकर्त्ता विवाहिता ने पति व सास-ससुर पर दहेज के लिये परेशान करने व मारपीट करने का आरोप भी लगाया है।
 |