पर्दे पर Katrina Kaif की बहन बनेंगी अनन्या पांडे? इस डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर दिया हिंट

deltin33 2025-11-6 14:41:38 views 589
  

एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अनन्या पांडे (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी टाउन की टॉप एक्ट्रेसेज के तौर पर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) को जाना जाता है। मौजूदा समय में कटरीना अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड का आनंद ले रही हैं और एक्टिंग से ब्रेक पर मौजूद हैं। अब खबर अभिनेत्री की एक अपकमिंग मूवी को लेकर आ रही है, जो एक पुरानी फिल्म का सीक्वल हो सकती है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस फिल्म की डायरेक्टर ने इसको लेकर चर्चा की है और बताया जा रहा कि अनन्या पांडे फिल्म में कटरीना कैफ की छोटी बहन का रोल भी प्ले कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म के बारे में बात की जा रही है।  
इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज

कुछ फिल्में भले ही बाक्स आफिस पर सफल न हुई हों, लेकिन समय के साथ टीवी और डिजिटल प्लेटफार्म उन्हें दर्शकों के बीच खास जगह दे देता है। कोरियोग्राफर और निर्देशिका फराह खान अपनी फिल्म तीस मार खां को लेकर भी कुछ ऐसा ही मानती हैं। टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल शो पर फराह और अभिनेत्री अनन्या पांडे बतौर मेहमान पहुंची थी, जहां फराह ने कहा, ‘तीस मार खां 15 साल पहले रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने तब 65 करोड़ रुपये कमाए थे।

  

यह भी पढ़ें- 18 साल बाद Katrina Kaif के फेमस गाने का बना रीमिक्स, अक्षय कुमार ने दिशा पाटनी संग लड़ाया इश्क

यह जेन-जी के लिए एक कल्ट फिल्म है। इंटरनेट मीडिया पर जेन-जी मुझसे तीस मार खां पार्ट 2 बनाने की मांग करते हैं।’ इस पर ट्विंकल ने फराह से पूछा कि खबरें हैं कि तीस मार खां पार्ट 2 को लेकर कुछ बातचीत चल रही है। इस पर फराह कुछ बोलतीं, उससे पहले अनन्या ने फराह से पूछा कि क्या मैं इस फिल्म में हो सकती हूं? इस पर फराह ने कहा, ‘हां। फिल्म में तुम कटरीना की छोटी बहन बन सकती हो।’

  

हालांकि, इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती कि फराह तीस मार खां का सीक्वल बनाएंगी। इस बात में कोई दोहराए नहीं कि अक्षय कुमार स्टारर तीस मार खां वास्तविक तौर पर एक कल्ट मूवी मानी जाती है।  
मां बनने वालीं हैं कटरीना कैफ

फिल्मों से दूर इस वक्त कटरीना कैफ अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिन पहले कटरीना और उनके पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर इस मामले की आधिकारिक पुष्टि की थी। जल्द ही कटरीना कैफ अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।  

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के मिड-नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन से फोटोज आईं सामने, फराह खान बोलीं- \“100 साल और राज करो\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: girls fishing t-shirts Next threads: dilr 2020 slot 2
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
387929

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com