आई लव मोहम्मद विवाद को लेकर कर्नाटक में बड़ी कार्रवाई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक पुलिस ने दावणगेरे में आई लव मोहम्मद विवाद और उससे जुड़ी हिंसा मामले में शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था भंग करने वाले और लोगों को पकड़ने और गिरफ्तार करने के लिए चार विशेष टीमें बनाई गई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह कार्रवाई 24 सितंबर को कार्ल मार्क्स नगर इलाके में एक बैनर विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प के बाद की गई है। घटना के दौरान हिंदुओं के घरों पर पथराव किए जाने के आरोप लगे थे। इस सिलसिले में 100 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं और दोनों पक्षों के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रख रही है। दावणगेरे जिले की एसपी उमा प्रशांत ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्या तब शुरू हुई जब कार्ल मार्क्स नगर में अचानक एक बैनर दिखाई दिया जिस पर लिखा था आई लव मुहम्मद।jaunpur-general,drone sightings Jaunpur,villagers keep vigil,drone surveillance,Jaunpur night patrol,police investigation drones,drone fear villages,unidentified drones UP,UP 112 drone report,drone rumor control,People are keeping vigil,Uttar Pradesh news
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। स्थानीय लोगों ने आइ लव मुहम्मद के पोस्टरों के जवाब में आइ लव महादेव के पोस्टर लगाए।
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- ‘I Love Muhammad’ विवाद पर ओवैसी का पलटवार, कहा- हैप्पी बर्थडे PM की अनुमति लेकिन…
 |