नौकरी का झांसा देकर ससुराल में बुलाकर युवक की पिटाई। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, मांझा (गोपालगंज)। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के युवक को उसके ससुराल वालों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्हें मृत समझ कर यूपी के जंगल में फेंक दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज की दौरान युवक की मौत हो गई। स्वजन ने ससुराल वालों पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के जनक मांझी का पुत्र अक्षय राम 22 वर्षीय की शादी दो वर्ष पूर्व गोपालपुर थाना क्षेत्र सोन्हुला गांव के कपूरी मांझी की पुत्री गुड़िया देवी के साथ हुई थी।
इसी बीच ससुराल वालों ने 14 सितंबर को अपने दामाद अक्षय राम को पूना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने घर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोन्हुला गांव बुला लिया। ससुराल में युवक लगभग चार-पांच दिनों तक ठहरा हुआ था।
युवक के स्वजन के अनुसार युवक की पत्नी गुड़िया देवी भी मायके चली गई। इसी बीच ससुराल वालों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे मृत समझकर उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर के जंगल समीप रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।bijnaur-crime,Bijnor News, police negligence investigation, woman assault case,crime news Bijnor,family member assault, domestic abuse case, बिजनौर समाचार ,Uttar Pradesh news
सूचना पाकर मौके पर पहुंची लखनऊ जीआरपी पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में उठाकर लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
पति की मौत की सूचना पत्नी ने अपने स्वजन को दी
युवक की मौत की सूचना उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने फोन से ससुराल वालों को दी। सूचना मिलने के बाद युवक के स्वजन ने गोपालपुर थाना पहुंच कर युवक के संबंध में थाने में लिखित आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
इसी दौरान स्वजन को किसी तरह बाराबंकी के अस्पताल में युवक का शव होने की सूचना मिली। इसके बाद बाराबंकी की पुलिस से स्वजन ने संपर्क किया। बाराबंकी की पुलिस की सहयोग से युवक का शव लखनऊ अस्पताल से पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया।
इधर घटना की सूचना पर मृतक के घर पहुंची मांझागढ़ थाना पुलिस ने स्वजन का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं युवक का शव शनिवार को उनके घर पहुंचा।
 |