युवक के फंदा लगाने का कारण स्पष्ट नहीं, यह अभी जांच का विषय है।
जागरण संवाददाता, झज्जर। किरड़ौद गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक ने फंदा लगा लिया। 24 वर्षीय साहिल अपने दोस्त के भतीजे की रिंग सेरेमनी में गया हुआ था और रात को सीधा घर वापस नहीं आया। कार्यक्रम से लौटने के बाद उसने अपने प्लाॅट में जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब स्वजन पशुओं को चारा डालने के लिए गए तो साहिल फंदे पर लटका हुआ था। Boney Kapoor, Boney Kapoor weight loss, Sridevi, Boney Kapoor transformation, Bollywood weight loss,Celebrity weight loss journey,Boney Kapoor fitness,Sridevi influence,Hair transplant motivation,Boney Kapoor lifestyle change,Bollywood family goals विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साहिल ने बहुत तकनीकी संस्थान से मैकेनिकल का डिप्लोमा किया हुआ था और उसके पिता की वर्ष 2003 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मां मिड डे मिल वर्कर है। साहिल तीन भाइयों में मंझला था। उसके भाई दीपक का कहना है कि साहिल रात करीब 12 बजे प्लाॅट में आया था। दीवार कूद कर प्लाॅट के अंदर गया है। शेष कारण अभी जांच का विषय है। पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया है।
 |