deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Modipuram Fire: इंद्रलोक मार्केट की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, 17 लाख सामान जलकर राख_deltin51

cy520520 2025-9-27 23:36:22 views 1108

  इंद्रलोक मार्केट की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, 17 लाख सामान जलकर राख





जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। रूड़की रोड पर पीएसी नाले के पास पैंठ बाजार स्थित इंद्रलोक मार्केट में शनिवार तड़के करीब चार बजे तीन दुकानों में भीषण आग लग गई। मार्निंग वाक को जा रहे लोगों ने आग देखी तो दुकानदार को काल कर बताया। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों से मशक्कत कर आग पर काबू पाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आग से करीब 17 लाख रुपये का सामान राख होने का अनुमान है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट मान रही है।





पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में कृष्णा नगर निवासी सुदेश पाल की इंद्रलोक मार्केट में पैंठ बाजार वाली नाला पटरी की ओर कटारिया टेलीकाम एंड स्टेशनरी के नाम से दुकान है।

इसी दुकान के एक साइड रूड़की रोड पर डोरली निवासी नितिन बालियान की बालियान टेलीकाम के दुकान है। जबकि सुदेश पाल की दुकान से दूसरी साइड में रूड़की रोड स्थित सोफीपुर निवासी विकास सागर की सागर कंप्यूटर सेंटर के नाम से दुकान है।azamgarh-general,Azamgarh news,attempted rape,POCSO Act,police encounter,crime news Azamgarh,sexual assault case,Raupar police station,minor girl assault,Azamgarh crime,arrest in Azamgarh,up news uttar pradesh news,up news in hindi,up latest news,Uttar Pradesh news   



सुदेश पाल ने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे उसके पास मार्निंग वाक को जा रहे उनके ग्राहकों ने दुकान में आग देखी तो काल कर जानकारी दी। सुदेश पाल अपने स्वजन संग दुकान पर पहुंचे तो तीनों दुकानों में अाग के शोले धधक रहे थे।

सुदेश पाल ने ही काल कर अपने पड़ोसी दुकानदार नितिन बालियान और विकास सागर को सूचना दी। साथ ही कंट्रोल रूम को भी जानकारी दी गई। उसके बाद पल्लवपु़रम पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी पानी से भरी दो गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंचे।



काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सबसे अधिक नुकसान सुदेश पाल की दुकान में हुआ। सुदेश पाल ने बताया कि उसकी दुकान में रखे कंप्यूटर, प्रिंटर, लाखों की स्टेशनरी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।

वहीं नितिन बालियान और विकास सागर की दुकान में भी सामान व फर्नीचर जल गया। तीनों दुकानों में करीब 17 लाख रुपये का सामान जलने की बात पीड़ित ने कही है। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग दुकानों में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। तहरीर पर जांच कर आगे की कार्रवाई होगी।



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70564