स्कूल में बुर्का पहनकर आने से रोकने पर हंगामा करते अभिभावक। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। चकेरी चरारी स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) में कुछ महिलाएं और एक बच्ची नकाब पहनकर स्कूल पहुंचीं। इसपर पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें प्रवेश से रोक दिया। इसपर उन्होंने हंगामा कर विरोध जताया। यहां हंगामे पर गई पुलिस ने सभी को समझाकर विवाद शांत कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
jaunpur-general,Jaunpur news,dengue cases Jaunpur,mosquito-borne diseases,Jaunpur health advisory,Aedes mosquito,dengue prevention tips,viral fever Jaunpur,Jaunpur district malaria officer,Jaunpur news update,tiger mosquito,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
चरारी स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार सुबह पैरेंट्स टीचर मीटिंग थी। जिसमें कुछ महिलाएं बच्चियों के समेत नकाब पहनकर स्कूल पहुंची। जहां स्कूल प्रबंधन ने उन्हें नकाब पहनकर न आने की बात कही। इसपर अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन से विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते वहां हंगामा होने लगा। फिर यहां पुलिस पहुंची। फिर समझाकर मामला शांत कराया। मामले में स्कूल प्रबंधन ने इस विवाद पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।
पर, कहा गया कि स्कूल परिसर में प्रवेश के दौरान चेहरा खुला होना चाहिए। जिससे हर आनेवाले की पहचान सुनिश्चित रहे। स्टाफ के अनुसार यह कदम स्कूल के सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिहाज से उठाया कदम है। कहा कि स्कूल के नियम सभी के लिए एक समान हैं। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को समझकर विवाद खत्म कराया।
 |