कूरा नदी में डूबे बालक की तलाश में जुटी पीएसी की टीम। जागरण
संवाद सूत्र, उस्का बाजार। कर्मा ग्राम पंचायत के टोला नौखनिया में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ। पैर फिसलने से आठ वर्षीय बालक अरुण कूड़ा नदी की लहरों में समा गया। पुलिस व पीएसी की टीम गोताखोरों के साथ उसकी तलाश में जुटी हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अरुण नेपाल के लुंबिनी प्रांत के बोगदिहा गांव का रहने वाला था और तीन दिन पूर्व अपने नाना सुरेश के घर नौखनिया आया था। शुक्रवार की दोपहर सुरेश परिवार सहित नदी के किनारे नाव की सफाई कर रहे थे। इसी बीच अरुण भी किनारे पहुंच गया।
अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाली नदी की गहराई में चला गया। देखते ही देखते वह लापता हो गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरेकृष्ण उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पहले स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया, पर सफलता नहीं मिली।aligarh-city-crime,Aligarh molestation case,sexual assault case,POCSO Act,court sentenced accused,child abuse case,crime against women,Aligarh crime news,Uttar Pradesh police,molestation case verdict,sexual harassment,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- थानाध्यक्ष की किस बात से नाराज हो गए गोंडा विधायक? SP ने शिकायत मिलते ही कर दिया लाइन हाजिर
इसके बाद पीएसी के गोताखोरों ने स्टीमर के सहारे घंटों तलाशी की, फिर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका। दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने ढांढस बंधाने की कोशिश की।
प्रधान लवकुश राजभर, पूर्व प्रधान सरोज शुक्ल, नायब तहसीलदार अमित कुमार और लेखपाल सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और हर कोई अरुण की सुरक्षित बरामदगी की प्रार्थना कर रहा है।
 |