एक्स पर ट्रेंडिंग में रही यूपी और बरेली पुलिस
जागरण संवाददाता, बरेली। उपद्रवियों पर लाठी चार्ज होते ही एक्स पर यूपी और बरेली पुलिस का हैशटैंग ट्रेंड करने लगा। तमाम लोगों ने इन्हीं दोनों हैशटैग का प्रयोग कर पोस्ट किए। जिससे शाम तक यूपी पुलिस टाप चार और बरेली पुलिस टाप सात में रही। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक्स पर लाखों लोगों ने यूपी और बरेली पुलिस के समर्थन में पोस्ट किया। रोहित उपाध्याय नाम के व्यक्ति लिखते हैं कि यूपी को नेपाल बनाने वालों की हालत देख लीजिए, मात्र 40 पुलिसकर्मियों ने ही दो हजार से अधिक की भीड़ को भंडारा खिला दिया।
srinagar-general,Ladakh violence, SD Singh Jamwal, Sonam Wangchuk, provocative speeches Ladakh, Leh press conference, environmental activists, high-powered committee, internet media, government buildings attacked, political party offices,Jammu and Kashmir news
तनु शर्मा लाठी चार्ज का वीडियो पोस्ट करती हुई लिखती हैं कि ...और इसी के साथ बरेली पुलिस मोहब्बत बांटती हुई। इसी तरह से अवकुश सिंह मलिक लिखते हैं कि यूपी की गद्दी पर महंत योगी आदित्यनाथ बैठे हैं और बरेली के कप्तान अनुराग आर्य हैं।
फिर भी बरेली में अगर भाईजान शांतिभंग करेंगे तो ऐसा ही होगा। विजय गौतम लिखते हैं कि बरेली पुलिस ने निभाया जुम्मे का वादा। केसरिया नाम की आइडी से लिखा गया है कि तुम पाखंडी भारत में नेपाल जैसी क्रांति लाओगे। इसी तरह से तमाम कमेंट इंटरनेट मडियो पर प्रसारित हो रहे हैं।
 |