deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मुठभेड़ में अंतरजनपदीय शातिर चोर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तारी के बाद लूट का माल बरामद_deltin51

Chikheang 2025-9-27 21:06:20 views 1006

  मुठभेड़ में अंतरजनपदीय शातिर चोर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार





जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। एसओजी, इकौना व गिलौला पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात इकौना क्षेत्र में हुई चार चोरियों का खुलासा कर दिया। मुठभेड़ में अंतरजनपदीय शातिर चोर को दबोच लिया।

आरोपित के पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया है। आरोपित के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी के रुपये व भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं।



एसपी राहुल भाटी ने बताया कि नौ सितंबर की रात इकौना क्षेत्र के जयचंदपुर कटघरा गांव में संदीप कुमार पांडेय, इंद्रदेव पांडेय, पवन कुमार व ननके वर्मा के घरों से चोर सोने-चांदी के जेवर व रुपये उठा ले गए थे। पीड़ितों की तहरीर मामला दर्ज हुआ था। घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित की गई थीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गुरुवार की रात एसओजी प्रभारी नितिन यादव, इकौना व गिलौला थाने के प्रभारी पुलिस टीम के साथ चोरों की गिरफ्तारी के लिए कोठारपुरवा गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोनरई-कोठारपुरवा मार्ग के पास बैठे दो लोगों ने पुलिस टीम को आते देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।

jammu-general,SP Vaid,Shahbaz Sharif UNGA speech,Pakistan terrorism,India Pakistan relations,Kashmir issue,UN General Assembly,Petal Gahlot,Balochistan atrocities,Former DGP SP Vaid,Pakistani Armed Forces,Jammu and Kashmir news   

इकौना थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय व गिलौला थानाध्यक्ष विनय पांडेय ने आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसमें बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के सेखदहीर के आगापुरवा निवासी आरोपित सलमान के पैर में गोली लगी।

टीम ने उसे दबोच लिया। बहराइच के ही बौड़ी क्षेत्र के कंदौसा निवासी मैसर फरार हो गया। आराेपित सलमान के विरुद्ध बहराइच जिले में विभिन्न धाराओं में 16 तथा श्रावस्ती में एक मामला दर्ज है। आरोपित के कब्जे से 13 हजार रुपये व जेवर बरामद हुए हैं।  





प्रकाश में आए तीन नाम

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में सोनवा क्षेत्र के चंद्रखा बुजुर्ग के बेहननपुरवा निवासी सलीम, गिलौला क्षेत्र के मीरामऊ भदौरा निवासी दौलत अली व गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी निवासी मुन्ना उर्फ नौसाद का नाम भी चोरी के मामले में सामने आया है।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
76460