मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के लिए किसानों से ली जाएगी जमीन, यूपी के इस जिले में 30 गांव चिह्नित_deltin51

deltin33 2025-9-27 20:36:38 views 1275
  वरुण विहार 500 व नैमिष नगर के लिए मिले 250 करोड़





जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए की दो आवासीय योजनाओं वरुण विहार 500 व नैमिष नगर को 250 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत 750 करोड़ रुपये मिलेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने शुक्रवार को इस पर मुहर लगा दिया है। एलडीए इस धनराशि का उपयोग भूमि अर्जन और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने पर करेगा।

आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित वरुण विहार योजना में 300 एकड़ क्षेत्रफल में लाजिस्टक पार्क/ट्रांसपोर्ट नगर विकसित होगा। 800 एकड़ में पार्क, ग्रीन बेल्ट व गोल्फ कोर्स आकार लेगा, जबकि 15 हजार से अधिक भूखंड सृजित होंगे।



एलडीए ने किसानों से जमीन जुटाने का काम शुरू कर दिया है। इसमें सदर व सरोजनी नगर तहसील के ग्राम-भलिया, आदमपुर इंदवारा, बहरू, जलियामऊ व मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा एवं दोना की भूमि चिन्हित की गयी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बड़ी आबादी को आवासीय सुविधा मिलेगी। योजना में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व सेंट्रल पार्क होगा, कुल 25 सेक्टर नियोजित होंगे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ग्रिड सड़कों, भूमिगत केबल लाइन आदि का प्रविधान किया गया है।iOS 26, iOS 26 Liquid Glass, iOS 26 undo design, turn off Liquid Glass iPhone, iOS 26 settings, iPhone new look fix, reduce transparency iOS 26, increase contrast iPhone, Safari URL bar iOS 26, Apple iOS 26 update, iOS 26 design changes   



सीतापुर रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों की भूमि चिन्हित की गई है। इसमें ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी व दुग्गौर शामिल हैं। यह योजना एक पूर्ण विकसित उपनगर के रूप में सामने आएगी।

इसमें चौड़ी सड़कें, ग्रीन बेल्ट, पार्क, स्कूल, अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, व्यावसायिक केंद्र जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। लखनऊ के उत्तरी हिस्से को नई पहचान देने वाले विकास का माडल बनेंगी। शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लाजिस्टिक आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास होगा और बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।



योजना एक नजर में
नामक्षेत्रफलभूमि जुटाने में खर्चगांव
नैमिष नगर3706 एकड़4785 करोड़18 गांव
वरुण विहार6580 एकड़7472 करोड़12 गांव




like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com