deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

SIR: नोएडा में SIR के तहत कल से घर-घर जाकर होगा वोटरों का वेरिफिकेशन, 7 फरवरी 2026 को जारी होगी अंतिम सूची

Chikheang Yesterday 22:48 views 354

SIR In Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कल यानी 4 नवंबर से शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश पर यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसकी शुरुआत बिहार से हुई थी और अब उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में यह चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी योग्य मतदाता सूची में शामिल हों, और गलतियों को सुधारा जा सके।



SIR का क्या है उद्देश्य और क्या होगी प्रक्रिया?



जिलाधिकारी (DM) और जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि इस अभियान के तहत मतदाता सूची में शामिल होने के लिए सभी योग्य व्यक्तियों को मौका मिलेगा। इसके साथ ही वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड में मौजूद गलतियां सुधारी जाएंगी। ऐसे नाम जो अब पात्रता, योग्यता के दायरे में नहीं हैं, या जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-reservation-major-decision-by-the-nda-government-reserves-70-pc-jobs-in-district-cooperative-banks-to-locals-article-2253042.html]Maharashtra Reservation: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जिला सहकारी बैंकों में स्थानीयों को मिलेगी 70% नौकरियां
अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 5:21 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-satish-prasad-singh-bihar-s-first-obc-cm-became-chief-minister-for-just-5-days-congress-article-2252947.html]Bihar Chunav 2025: सिर्फ 5 दिन के लिए बने मुख्यमंत्री, कहानी बिहार के पहले OBC CM सतीश प्रसाद सिंह की
अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 6:08 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-air-pollution-health-emergency-doctor-warning-severe-air-quality-crisis-article-2253026.html]Delhi: \“ऐसे लोग तुरंत छोड़ दें दिल्ली...कोविड से भी खतरनाक\“, प्रदूषण पर डॉ. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी
अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:49 PM

फॉर्म भरने की प्रक्रिया



फॉर्म 6: नए मतदाता नाम जोड़ने के लिए।



फॉर्म 7: नाम हटाने के लिए।



फॉर्म 8: मतदाता पहचान पत्र में गलतियां सुधारने के लिए।



SIR के लिए आवश्यक दस्तावेज



  • फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि 12 दस्तावेजों का विकल्प उपलब्ध है। कुछ मुख्य मान्य दस्तावेज इस प्रकार हैं:
  • सरकारी/पीएसयू कर्मचारियों या पेंशनभोगियों को जारी कोई भी पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश।
  • 1 जुलाई 1987 से पहले जारी सरकारी या स्थानीय प्राधिकरण, बैंक, डाकघर, एलआईसी या पीएसयू की ओर से कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र।
  • सक्षम प्राधिकारी से जारी जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (OBC/SC/ST), या स्थायी निवास प्रमाणपत्र।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र।
  • आधार कार्ड, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) से संबंधित प्रमाणपत्र, और फैमिली रजिस्टर।




क्या होगी बीएलओ की भूमिका?



SIR प्रक्रिया में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) हर घर का कम से कम तीन बार दौरा करेंगे। बीएलओ का काम नए मतदाताओं से फॉर्म 6 और घोषणा पत्र एकत्र करना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करना, और ऑनलाइन डेटा लिंक करने में सहायता करना होगा।



कार्यक्रम की पूरी टाइम लाइन



  • घर-घर जाकर वोटर्स की जानकारी जुटाना- 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025
  • ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी करने की तारीख- 9 दिसंबर 2025
  • आपत्ति दर्ज कराने की अवधि- 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026
  • सुनवाई और सत्यापन- 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026
  • अंतिम इलेक्टोरल रोल जारी करने की तारीख- 7 फरवरी 2026
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70433