24 घंटे में चोरी की दूसरी शिकायत, ज्वेलर्स के घर से पांच लाख के आभूषण गायब_deltin51

deltin33 2025-9-27 18:36:30 views 1255
  24 घंटे में चोरी की दूसरी शिकायत, ज्वेलर्स के घर से पांच लाख के आभूषण गायब





जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। पुलिस सुभाष नगर में घर में आभूषण की चोरी का पर्दाफाश नहीं कर सकी है, वहीं 24 घंटे के भीतर ही इंदिरानगर से पांच लाख रुपये की कीमत के आभूषण चोरी की शिकायत हाे गई। जबकि यह चोरी का यह मामला एक महीने पुराना है। शिकायतकर्ता ने अब एसएसपी नैनीताल को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शुक्रवार को इंदिरा नगर मोहम्मदी चौक छोटी रोड वार्ड 31 निवासी उसमान अली ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसकी लाइन नंबर 17 आजाद नगर गफ्फारी मस्जिद के सामने ज्वेलर्स की दुकान है।



वह 26 अगस्त की शाम को दुकान से पांच लाख रुपये कीमत के आठ जोड़ी बुंदा, एक जोड़ी झुमकी लेकर घर आ गया था। करीब 50 ग्राम के सोने के आभूषण उसे घर के पास ही ग्राहक को देने थे।

अगले दिन वह सुबह 27 अगस्त को पांच बजे फर्ज की नमाज पढ़ने पत्नी के साथ उठा। इसके बाद टहलने चला गया। जब लौटा तो कमरे में सोने के आभूषण गायब थे। पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मौके पर आकर सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे।udhampur-general,,,famous poet kumar viswas,maa vaishno devi bhawan,kumar viswas maa vaishno devi,vaishno devi darshan,kumar vishwas bhajans,shardiya navratri vaishno devi,mata vaishno devi shrine board,kumar vishwas family,vaishno devi yatra,divine aarti vaishno devi,Jammu and Kashmir news   



उस्मान का आरोप है कि एक माह बाद भी पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा और न ही उनकी प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप लगाया की क्षेत्र में नशेड़ी घूमते रहते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उस्मान ने एसएसपी नैनीताल को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

सुभाषनगर मामले में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

गुरुवार को सुभाषनगर में कुलदीप सेठी के घर करीब आठ तोले के सोने की चोरी का पता लगाने के लिए भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस सीसीटीवी खंगालने में ही जुटी है। अब तक उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। हालांकि चौकी इंचार्ज अनिल कुमार का कहना है कि वह जल्द मामले का पर्दाफाश कर देंगे।



सुभाषनगर में हुई चोरी का पुलिस जल्द पर्दाफाश कर देगी। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं इंदिरा नगर में चोरी की घटना पर पुलिस जांच कर रही है। उसमान की शिकायत का प्रार्थना पत्र मिल गया है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। - नितिन लोहनी, सीओ सिटी


like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com