search

ठेकेदारों-कारोबारियों से करते थे लेवी वसूली, NIA ने दो माओवादियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट_deltin51

Chikheang 2025-9-27 17:36:16 views 1256
  NIA ने दो माओवादियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट





राज्य ब्यूरो, रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत में शुक्रवार को दो माओवादियों के विरुद्ध दूसरी पूरक चार्जशीट दाखिल की है। इन माओवादियों में पश्चिमी सिंहभूम जिले का जयपाल देवगम व छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का बुदरू पदम उर्फ रोहित पदम शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एनआईए ने चार्जशीट में बताया है कि ये दोनों ही माओवादी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता थे और आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने में शामिल थे। ये माओवादियों की बैठक में शामिल होते थे।


माओवादी गतिविधियों में हथियार चलाने में शामिल

माओवादियों के लिए ठेकेदाराें, व्यापारियों से जबरन वसूली करते थे। संगठन के साथियों संग आतंकी दहशत फैलाने से लेकर माओवादी गतिविधियों में हथियार चलाने में भी शामिल थे।

इन दोनों माओवादियों ने अन्य कुख्यात माओवादियों को शरण भी दी थी, ताकि आतंकी व आपराधिक साजिश को बढ़ावा दे सकें। एनआईए ने इस मामले में अभी अपनी जांच जारी रखी है।



इससे पूर्व एनआईए ने जुलाई 2025 में चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले की टोंटो थाने की पुलिस ने भी मार्च 2024 में पांच आरोपितों पर अपनी पहली चार्जशीट दाखिल की थी।
10.50 लाख बरामद हुए थे

माओवादियों के 10.50 लाख रुपये नकदी व बरामदगी मामले में जांच कर रही है एनआईएbareilly-city-local,ddds,Bareilly stone pelting,Bareilly riot attempt,police action Bareilly,violence in Bareilly,mob attack on police,SSP Bareilly Anurag Arya,DIG Ajay Kumar Sahni,Islamia Maidan protest,Friday prayer violence,stone pelting incident,Uttar Pradesh news   

एनआईए ने यह चार्जशीट पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी और राजाभासा गांवों के बीच जंगल से 24 मार्च 2024 को बरामद 10 लाख 50 हजार रुपये नकदी, वाकी-टाकी, टेबलेट, पावर बैंक, रेडियो सेट, लेवी बरामदी की रसीद, जिलेटिन स्टीक, नेक बैंड आदि की बरामदगी मामले में की है।



यह बरामदगी माओवादियों के सहयोगी राजेश देवगम की निशानदेही पर हुई थी। राजेश देवगम वर्ष 2023 में गिरफ्तार हुआ था। उससे पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर ही 24 मार्च 2024 को उक्त बरामदगी हुई थी। सभी रुपये व सामान प्लास्टिक के जार में रखकर जमीन के भीतर छिपाए गए थे।

इसके बाद टोंटो थाने में एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, 25 लाख के इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अजय महतो उर्फ बुधराम, अपटन, राजेश देवगम तथा मुठभेड़ में मारे गए कांडे उर्फ दिरिसुम को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई थी। टाेंटो थाने में दर्ज इस केस को एनआइए ने 29 जुलाई 2024 टेकओवर करते हुए केस को री-रजिस्टर किया था।


एनआईए ने छानबीन में हासिल की जानकारी

छानबीन के क्रम में एनआईए ने यह जानकारी हासिल की है कि माओवादी उन रुपयों को अपने नक्सली संगठन का विस्तार करने व सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी हथियार क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से रखे थे। इससे पहले सुरक्षा बलों ने उसे बरामद कर लिया था।

राजेश देवगम ने गिरफ्तारी के बाद बताया था कि उक्त रुपये एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा ने सैक सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो, अपटन व कांडे को दिया था। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राजेश देवगम को दी गई थी।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143779

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com