ओवरलोड वाहनों पर सीएम फ्लाइंग की छापामारी, पांच लाख का जुर्माना
संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा। दिल्ली-जयुपर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह धारूहेड़ा के निकट ओवरलोड वाहनों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आरटीए) की टीम की तरफ से संयुक्त कार्रवाई की गई। अचानक हुई इस छापामार कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान सात ओवरलोड वाहनों पर पांच लाख रुपये के करीब जुर्माना लगाया गया। हालांकि जांच के दौरान चालकों के मोबाइल में टीम को कोई संदेहजनक काल या मैसेज नहीं मिले, जिससे कर्मचारियाें की मिलीभगत प्रतीत हो।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एएसआइ सचिन व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेश अपनी टीम के साथ शुक्रवार की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के निकट पहुंचे। यहां पर टीम की तरफ से संयुक्त रूप से वाहनों की जांच शुरू की गई। इranchi-general,Ranchi news, Panki rape case, minor dalit girl rape, Sajid Raza arrest,Palamu crime news, Bihar crime news, Panki police investigation, Dalit girl assault, Ranchi police, sexual assault,Jharkhand news
स दौरान सात ओवरलोड वाहन टीम को मिले, जिन पर 479000 रुपये का चालान किया गया है। वहीं वाहनों को धारूहेड़ा स्थित टूरिज्म कांप्लेक्स परिसर में खड़ा कराया गया। इसके बाद टीम की तरफ से इन वाहनों के चालकों के मोबाइल की भी जांच की गई।
जांच के दौरान चालकों के मोबाइल में टीम को कोई संदेहजनक काल या मैसेज नहीं मिले, जिससे कर्मचारियाें की मिलीभगत आशंका हो। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एएसआइ सचिन कुमार ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर सीएम फ्लाइंग टीम की नजर है। वाहनों में ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
 |