डीयू एनसीवेब में 2800 सीटें खाली, आज पंजीकरण का आखिरी मौका
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नान कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिला प्रक्रिया के बावजूद बीए और बीकॉम प्रोग्राम की लगभग 2800 सीटें खाली रह गई हैं। सीटें भरने के लिए विश्वविद्यालय ने माप अप राउंड की शुरुआत की है। इसके तहत शनिवार रात 11:59 बजे तक पंजीकरण किया जा सकेगा। इसके बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि 29 सितम्बर को विशेष कटआफ जारी होगी और 30 सितम्बर से दो अक्टूबर तक छात्राएं दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगी। केंद्रों द्वारा दाखिला तीन अक्टूबर तक अनुमोदित किया जाएगा और फीस भुगतान की अंतिम तिथि चार अक्टूबर तय की गई है।
Shardiya Navratri 2025, Skandamata Ki Aarti, Skandamata Ki Aarti pdf, मां स्कंदमाता, स्कंदमाता पूजा, स्कंदमाता आरती, jai ambe gauri, Shardiya Navratri,देवी दुर्गा,नवरात्रि 2025,पूजा विधि,धार्मिक मान्यताएं,संतान प्राप्ति
जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में छात्राओं ने पहले पंजीकरण तो कराया था, लेकिन फीस न भर पाने या अन्य औपचारिकताएं पूरी न करने के कारण उनका दाखिला अस्वीकार हो गया। अब ऐसी छात्राओं को भी प्रक्रिया पूरी करने का अवसर दिया गया है। बीए प्रोग्राम में करीब 1000 सीटें खाली हैं, जिनमें अधिकांश ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस वर्ग की हैं, जबकि बीकाम प्रोग्राम में सभी श्रेणियों में दाखिले के अवसर उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार फाइव स्टार होटलों को करेगी सूचीबद्ध, सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बेहतर जगह की तलाश
 |