deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गाजियाबाद में सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन_deltin51

Chikheang 2025-9-27 13:35:51 views 1270

  सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन





संवाद सहयोगी, मुरादनगर। सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर आठ गांव के किसानों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार दोपहर को मुरादनगर क्षेत्र के मथुरापुर,शमशेर,भनेड़ा,चंपतनगर, नंगला मोहनपुर, अटोर, शाहपुर, मोरटा, भोवापुर के सैंकड़ो किसान जिला मुख्यालय पहुंचे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय किसानों को समझाने के लिए आए, लेकिन किसान जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर अड़ गए। मीटिंग खत्म होने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र मांदर किसानों से मिले।

Panchang 27 September 2025, Aaj Ka Panchang, Todays Hindi Panchang, Aaj Rahukal Timing, aaj ka panchang, आज का पंचांग, today tithi, today panchang, today Bhadra time, shukla paksha, 27 September 2025 date and time, today tithi, आज का पंचांग, आज कौन सी तिथि है, today festival, 27 Sep, Shardiya Navratri 2025, Navratri 2025, today navratri day, today navratri, aaj navratri ka kaun sa din hai, today navratri devi, skandmata ki aarti, स्कंदमाता, navratri day, navratri days 2025, navratri day 5, skan   

अमित प्रधान ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रस्तावित हरनंदीपुरम के लिए जीडीए मुरादनगर के कई गावों में कृषि भूमि का अधिगृहण करने वाला है। क्षेत्र के किसान लंबे समय से सर्किल रेट बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं। किसानों की मांग के बाद भी सर्किल रेट को नहीं बढ़ाया गया है।

इतना ही नहीं किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 11 अगस्त को जीडीए के अधिकारियों ने सहायक महानिरीक्षक स्टांप व निबंधन को पत्र लिखकर सर्किल रेट ना बढ़ाने को कहा था। किसानों ने कहा कि वर्तमान रेट पर अपनी जमीन का अधिग्रहण नहीं करने देंगे। अपनी मांग के संबंध में किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।



जिलाधिकारी ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में रणवीर प्रधान, जगपाल चौधरी, कृष्णापाल चौधरी, विजय चौधरी, पवन सहलोत, इंद्रपाल, विनोद त्यागी, वीर सिंह आर्य, लख्मीपाल, राजेन्द्र चौधरी, अतुल गौतम, मनीष, रामबीर, विकास, सचिन चौधरी समेत सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
83188