देश की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं राज कुंद्रा (फाइल फोटो)
पीटीआई, मुंबई। ईडी ने बिटकॉइन घोटाले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि वह लेनदेन में केवल मध्यस्थ नहीं बल्कि लाभकारी मालिक थे।
कुंद्रा के पास 285 बिटक्वाइन हैं
कुंद्रा के पास 285 बिटक्वाइन हैं, जिनकी वर्तमान कीमत 150.47 करोड़ रुपये है। कुंद्रा को बिटकॉइन क्रिप्टो घोटाले के दिवंगत मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से प्राप्त हुए थे। आरोपपत्र हाल ही में मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में दायर किया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Aaj Ka Love Rashifal, Aaj Ka Love Rashifal 27 September 2025, 27 September love horoscope, Leo love prediction, Virgo love forecast, Libra love prediction, Scorpio love prediction, daily zodiac love, 27 September relationship horoscope, love astrology today, romantic zodiac signs
इसमें कहा गया है कि कुंद्रा ने जानबूझकर बिटकॉइन वॉलेट के पते आदि सहित महत्वपूर्ण सुबूत छुपाए और भारद्वाज से प्राप्त बिटकॉइन भी जमा नहीं किए। ईडी ने दलील दी कि कुंद्रा के पास अपराध की उक्त आय (बिटकाइन) का कब्जा और उसका उपयोग जारी रहा।
इसके अलावा, ईडी ने कहा कि उन्होंने आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त धन के स्त्रोत को छिपाने के लिए अपनी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ बाजार दर से बहुत कम पर वास्तविक लेनदेन किया।
मनी लांड्रिंग का यह मामला कई राज्यों में दर्ज
मनी लांड्रिंग का यह मामला महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी, दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर से सामने आया।
 |