आपरेशन के दौरान ओटी में गिरा छत का प्लास्टर, डाक्टर जख्मी। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में शुक्रवार को एक मरीज के ऑपरेशन के दौरान छत का प्लास्टर गिर गया।
इससे ओटी फाइव में ऑपरेशन कर रहे एक डॉक्टर के पैर में जोरदार चोट लगी, जबकि नर्सिंग कर्मचारी बाल-बाल बचे। घटना के बाद पूरे ऑपरेशन थिएटर में धूल का गुबार फैल गया। इससे मरीज की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऑपरेशन कर रहे एक डाक्टर ने इस घटना का वीडियो एक्स पर अपलोड किया है। प्लास्टर गिरने के बाद पीएमसीएच की व्यवस्था और ओटी के रखरखाव में गंभीर लापरवाही सामने आई है। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के खतरनाक माहौल में कार्य करना बेहद जोखिमपूर्ण है।
घटना को लेकर आर्थोपेडिक विभाग के एक चिकित्सक ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर उक्त पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि सर्जरी के दौरान मेरे ठीक पीछे ऑपरेशन थिएटर की फाल सीलिंग गिर गई। मेरे पैर में चोट आई और पास में खड़ी नर्स बाल-बाल बचीं। क्या ऐसे माहौल में हम सुरक्षित हैं? इस पोस्ट से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी टैग किया गया है।
गौरतलब है कि पीएमसीएच में अभी पुनर्विकास परियोजना के तहत नए भवनों का निर्माण हो रहा है। पुराने भवनों की जर्जर हालत अब डाक्टर और मरीज दोनों की जान पर भारी पड़ रही है। सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. इकबाल ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन के दौरान फॉल सीलिंग गिर गई थी।ghaziabad-general,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar, the rest are operating illegally,,Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Illegal hotel operations,Hotel license Ghaziabad,Sarai Act compliance,Unlicensed hotels crackdown,Ghaziabad hotel industry,Single window license system,Uttar Pradesh news
हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर चोट नहीं आई है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मरम्मत और सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए, तो भविष्य में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले होगा बड़ा फेरबदल, 3 साल से एक ही जिले में पदस्थापित अधिकारियों की मांगी गई सूची
यह भी पढ़ें- हिट एंड रन पीड़ितों को मुआवजा देने में बिहार देश में अव्वल, 1.5 साल में 84 करोड़ का हर्जाना
 |