जिला शिक्षा अधिकारियों ने की जांच के बाद कार्रवाई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर देशविरोधी और शिक्षा मंत्री के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां करना जिले के तीन शिक्षकों पर भारी पड़ गया है। बांसवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारियों ने जांच के बाद उच्चाधिकरियों के निर्देश पर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला शिक्षा अधिकारी शम्मे फरोजां बतुल अंजुम ने बताया कि बीते दिनों जिले के अरथूना ब्लाॅक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेरापाड़ा के लेवल प्रथम के शिक्षक शंकरलाल डोडियार ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर नेपाल में हुए घटनाक्रम के संबंध में यह लिखा था कि भारत में भी नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा हाल होगा।
19 सितंबर कतो दी थी चार्जशीट
नेपाल की तर्ज पर भारत में भी ऐसी घटना होने की उसकी टिप्पणी को विभाग ने राजद्रोह की श्रेणी में माना। राजस्थान सिविल सेवा नियम और आचरण के खिलाफ मानी। शिक्षा विभाग और शिक्षक समाज की छवि धूमिल करना मानते हुए गत 19 सितंबर को चार्जशीट दी थी। इसके बाद विभागीय जांच के अधीन रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक डोडियार को निलंबित कर उसका मुख्यालय जिला कार्यालय में कर दिया है।
patna-city-general,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,PMCH Patna,Hospital Safety Patna,Operation Theatre Incident Patna,Medical Negligence Patna,Patna Health News,Bihar Health Infrastructure,Bihar news
एक वर्ष बाद दो शिक्षकों पर गाज
इधर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर अनर्गल टिप्पणियां करने के आरोप में राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल सिंह चौहान और जिला मंत्री केशवचंद पंचोली को निलंबित किया गया है।
डीईओ अंजुम ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाटिया में कार्यरत लेवल प्रथम के शिक्षक चौहान का मुख्यालय सीबीईओ बागीदौरा और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गरनावट में लेवल टू के शिक्षक पंचोली का मुख्यालय सीबीईओ छोटी सरवन के अधीन किया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ टिप्पणियां की थी।
मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। यह मामला जब जिला कलेक्टर तक पहुंचा और कार्रवाई निर्देश मिलने पर डीईओ ने दोनों को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले राजस्थान में शिक्षकों को तोहफा, शिक्षा विभाग की डीपीसी बैठक में 12,193 पदों पर प्रमोशन
 |