कौन हैं Bads of Bollywood से नए क्रश Lakshya Lalwani? एकता कपूर के शो में थे सपोर्टिंग एक्टर_deltin51

deltin33 2025-9-27 03:36:35 views 1118
  कौन हैं बैड्स ऑफ बॉलीवुड फेम लक्ष्य लालवानी/ फोटो-Instagram





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर्यन खान की वेब सीरीज \“द बैड्स ऑफ बॉलीवुड\“ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 बनी हुई है। इस सीरीज की वजह से जहां 16 साल से इंडस्ट्री से गायब एक्टर रजत बेदी के लिए दोबारा फिल्मों के रास्ते खुल गए, तो वहीं राघव जुयाल तो अपने डायलॉग्स से छा गए। इन दोनों सितारों के अलावा एक और चेहरा है, जो अब कई लड़कियों का क्रश बन चुका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह चेहरा कोई और नहीं, बल्कि आर्यन खान की सीरीज के मुख्य किरदार लक्ष्य लालवानी हैं, जिन्होंने इस सीरीज में \“आसमान\“ का किरदार निभाया है। कैसे एक रात में ही लक्ष्य बने दर्शकों के फेवरेट और कैसे शुरू हुआ था उनका एक्टिंग सफर चलिए जानते हैं:


कहां से ताल्लुक रखते हैं लक्ष्य लालवानी?

19 अप्रैल 1996 में दिल्ली में जन्में लक्ष्य ने एक्टिंग की दुनिया में 11 साल पहले कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। उन्होंने साल 2015 में टीवी शो \“वॉरियर हाई\“ किया था, लेकिन इसमें उनके काम को किसी ने भी नोटिस नहीं किया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

यह भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood: इन 5 वजहों से बिल्कुल भी मिस ना करें आर्यन खान की डेब्यू सीरीज, मनोरंजन का है फुल डोज



साल 2015 में ही लक्ष्य ने सुपरनेचुरल सीरीज \“अधूरी कहानी हमारी\“ में काम किया। ये शो एक साल तक चला, इसमें लक्ष्य ने युवराज का किरदार निभाया था। साल 2016 में आए एकता कपूर के शो \“परदेस में है मेरा दिल\“, जिसमें दृष्टि धामी और अर्जुन बिजलानी तो मुख्य किरदार में थे। लक्ष्य ने स्टारप्लस के इस शो में वीर मेहरा का सपोर्टिंग किरदार निभाया था।Ameesha Patel,Tom Cruise,celebrity crush,one-night stand,marriage proposals,Bollywood actress,Hollywood actor,Kaho Naa,,, Pyaar Hai,dating preferences,entertainment news   

[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/26092025/[image] - 1002423.jpg[/img]  


कैसे मिली टीवी से बॉलीवुड में एंट्री?

कुछ सालों के स्ट्रगल के बाद लक्ष्य लालवानी को फाइनली साल 2017 में आए शो \“पोरस\“ से पहचान मिली, जिसमें उन्होंने पोरस का किरदार निभाया था। लक्ष्य को टीवी से निकलकर बॉलीवुड में एंट्री करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिली, जिनके साथ उनका तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट हुआ। धर्मा प्रोडक्शन के साथ लक्ष्य ने अपनी पहली फिल्म \“दोस्ताना-2\“ साइन की थी, जो 2019 में फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन कोविड इफेक्ट के कारण मेकर्स को प्लान डिले करना पड़ा।



[img]https://www.jagranimages.com/images/newimg/26092025/[image] - 1226348.jpg[/img]  

उसके बाद उन्होंने एक और फिल्म साइन की लेकिन फिर वह शेल्व हो गई। फाइनली 2023 में लक्ष्य लालवानी को फिल्म \“किल\“ से करण जौहर ने लॉन्च किया, जिसमें उनके साथ राघव जुयाल थे। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया था। अब 18 सितंबर को उनकी बैड्स ऑफ बॉलीवुड ओटीटी पर आई। इस फिल्म के बाद अब वह जल्द ही दोस्ताना 2 और विवेक सोनी की फिल्म \“चांद मेरा दिल\“ में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे।



यह भी पढ़ें- Aryan Khan की The Ba***ds Of Bollywood होगा इन स्टार किड्स का कैमियो, खुद सैफ अली खान ने किया कन्फर्म

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
388010

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com