मोरनी उपतहसील कार्यालय में रिकार्ड खंगालते सीएम फ्लाइंग के सदस्य।
संवाद सहयोगी, मोरनी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग ने मोरनी उपतहसील कार्यालय पर छापा मारा। कार्यालय के रिकॉर्ड की गहन जांच की तो कई खामियां मिली। जांच में टीम को लगभग 90 इंतकाल व 30 रजिस्ट्रियां पेंडिंग मिली। इससे स्पष्ट हुआ कि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। नायब तहसीलदार जांच शुरू होने के कई घंटे बाद कार्यालय पहुंचे, जिसपर उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कार्यों में व्यवस्था की वजह से देरी हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,news,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,teachers protest,TET exam,service security,All India Teachers Struggle Front,Right to Education Act,teachers job security, लखनऊ की खबर, यूपी की खबर, यूपी के शिक्षक, टेट अनिवार्य, यूपी में टेट जरूरी,Uttar Pradesh news
मोरनी उपतहसील के खिलाफ आम लोगों की शिकायतें लंबे समय से प्रशासन तक पहुंच रही थीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यालय में प्रॉपर्टी से संबंधित काम करने वालों को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि आम जनता को अपने कार्य करवाने के लिए कई-कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। जमीनों से जुड़े मामलों में हेरफेर और गड़बड़ी की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं।
स्थानीय लोगों की लगातार शिकायत थी कि कार्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। उनकी गैरमौजूदगी के कारण आमजन के कार्यों में देरी होती है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी वजह से जनता का रोष लगातार बढ़ रहा था। अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता की भी लोग दबे सुर में चर्चा करते थे। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अब कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और आम जनता को समय पर न्याय व सुविधाएं मिल सकेंगी।
 |