न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ा विश्व विजेता कोच
पीटीआई, वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व मुख्य कोच गैरी स्टीड न्यूजीलैंड क्रिकेट से फिर जुड़ गए हैं और अब वह हाई परफार्मेंस निदेशक होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को बताया कि स्टीड खिलाड़ियों और कोचों के विकास के साथ हाई परफार्मेंस कार्यक्रमों के प्रभारी होंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे पहले जून में उन्होंने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। वह 2018 से 2025 तक टीम के कोच थे। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम 2019 वनडे विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्राफी के फाइनल तक पहुंची। न्यूजीलैंड ने 2019-21 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया।
स्टीड खुश
स्टीड ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट पिछले तीस साल से मेरे दिल के काफी करीब है और खेल से जुड़े रहकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनकी यह भूमिका पूर्णकालिक नहीं है जिससे वह न्यूजीलैंड क्रिकेट के बाहर भी काम कर सकते हैं। उन्हें 2025-26 रणजी सत्र के लिए आंध्र टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
आंध्र प्रदेश की टीम के साथ-साथ वह न्यूजीलैंड टीम की मदद करेंगे। न्यूजीलैंड की टीम का ध्यान अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है जो भारत में खेला जाएगा। टीम ने अभी तक एक भी बार ये टूर्नामेंट नहीं जीता है। आंध्र प्रदेश का कोच होने के नाते वह भारत की स्थिति को अच्छे से समझ न्यूजीलैंड की मदद कर सकते हैं।moradabad-city-general,Moradabad City news,Friday prayers Moradabad,I-love-Mohammad alert,Moradabad police alert,Bareilly incident impact,Religious site security,Ramleela security Moradabad,Moradabad peace appeal,Social media monitoring,Moradabad City situation,Uttar Pradesh news
टीम के खिलाड़ियों को होगा फायदा
स्टीड वो शख्स हैं जो न्यूजीलैंड क्रिकेट की सेवा लंबे समय से कर रहे हैं। वह खिलाड़ियों को भलीभांति जानते हैं और इसी कारण वह समझते हैं कि किसको किस तरह से यूज करना है। वह देश के क्रिकेटिंग कल्चर से भी वाकिफ हैं और इसी कारण उनके समय में टीम ने लगातार अच्छा किया था।
यह भी पढ़ें- NZ vs AUS T20I: मिचेल सैंटनर बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में हुए भारी बदलाव
यह भी पढ़ें- AUS के खिलाफ T20I सीरीज मिस करेंगे Kane Williamson? इन 4 कीवी खिलाड़ियों को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
 |