चंबा में पशुओं को चराने गई युवती पर झपटा भालू (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, चुवाड़ी। भटियात उपमंडल के अंतर्गत कुड्डी पंचायत के देलग नामक स्थान पर भालू ने एक युवती पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती की पहचान 24 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायल आरती को चुवाड़ी स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के उपरांत उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है। कुड्डी पंचायात की प्रधान किरण बाला ने बताया कि वन विभाग ने 10,000 रुपए की मदद प्रारम्भिक तौर पर पीड़िता के परिवार को दी है और हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।Dulquer Salmaan, Dulquer Salmaan moves to HC, Dulquer Salmaan Moves to high court, Dulquer Salmaan news, actor Dulquer Salmaan, Dulquer Salmaan land rover, Dulquer Salmaan luxury car, Dulquer Salmaan car collection, land rover car, kerala high court, दुलकर सलमान, लैंड रोवर
जानकारी के अनुसार आरती शुक्रवार सुबह अपने घर के पास ही खेतों में अपने पशुओं को चराने गई थी तो एक भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में आरती के चेहरे को लहूलुहान कर दिया। हमले के समय उसने जोर से चीखें लगाईं और शोर सुन कर घर के लोग उस स्थल की ओर दौड़े और देखा कि वह खून से लथपथ बेहोश वहां पड़ी हुई थी।
 |