विधानसभा चुनाव में चिराग अपना संकल्प पत्र करेंगे जारी
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का संयुक्त घोषणा पत्र तो जारी होगा ही। इससे इतर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान द्वारा जनता के नाम अपना संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इसके लिए चिराग पासवान के निर्देश पर पांच सदस्यीय ड्राफ्टिंग कमेटी गठित की गई है। कमेटी के एक सदस्य के मुताबिक, चिराग पासवान ने नया बिहार, युवा बिहार व विकसित बिहार बनाने का संकल्प लिया है। इसी के आधार पर पार्टी द्वारा संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है।
चिराग के चुनावी संकल्प पत्र बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट के रूप में जनता से वादों पर आधारित होगा। इसमें युवाओं को बेहतर शिक्षा, रोजगार और नौकरियों के नये अवसर देने से लेकर महिलाओं की संपूर्ण सुरक्षा व रोजगार की गारंटी देने तक शामिल होगा।jyotibaphoole-nagar-general,I Love Muhammad, Friday prayers,I Love Muhammad,Friday prayers,Amroha police,Flag march,Mosque security,Law and order,Communal harmony,District vigilance,Uttar Pradesh police,Preventive measures,Uttar Pradesh news
संकल्प पत्र में हर जिले में जरूरत के हिसाब से फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, समान काम के बदले समान वेतन देने, हर प्राइवेट स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए सीटें रिजर्व करने, उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और तय समय सीमा नियम को सख्ती से लागू करने का वादा समेत अन्य महत्वपूर्ण बातें शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: केवटी में राजद और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर का इतिहास, इस बार कौन मारेगा बाजी?
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पहले भाजपा और अब रालोमो को झटका, उपेंद्र कुशवाहा के सबसे करीबी नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा
 |