बहजोई में ताज होटल सील, गंदगी और मिलावट के शक पर खाद्य विभाग की कार्रवाई।
जागरण संवाददाता, संभल। नवरात्रि और दशहरा पर्व को देखते हुए जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरी की विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमें विभागीय टीम ने चंदौसी रोड, बहजोई स्थित मै. द ताज होटल में जांच के दौरान होटल में खाद्य पदार्थ अस्वच्छ और अव्यवस्थित हालत में पाए गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद खराब थी, कर्मचारियों में व्यक्तिगत स्वच्छता का भी अभाव देखा गया और खाद्य लाइसेंस की शर्तों व अनुसूची-4 का उल्लंघन साफ नजर आया।patna-city--election,Bihar Assembly Election 2025,Chirag Paswan,Lok Janshakti Party (Ram Vilas),NDA alliance,Bihar First Bihari First,Bihar elections 2025,Bihar political news,Bihar election promises,Youth employment Bihar,Bihar development vision, Bihar Mahasamar,Bihar news
टीम को चिकन ग्रेवी और आटे में मिलावट का संदेह हुआ, जिसके बाद दोनों नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। विभाग ने लोकस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए होटल का कारोबार तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है।
 |