भलेई माता के दरबार में पांचवे नवरात्रे पर एक हजार भक्तों ने नवाया शीश
संवाद सहयोगी, डलहौजी। जिला के सुप्रसिद्ध मंदिरों में शुमार स्वयं भू प्रकट मां भद्रकाली भलेई के दरबार में पांचवें शारदीय नवरात्रे पर शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में भक्तों ने शीश नवाकर मां भगवती का आर्शीवाद ग्रहण किया।
मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का क्रम शुरू हो गया था ओर यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। भक्तों ने माता के जयकारे लगाते हुए कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी आने पर मंदिर में मां के दर्शन किए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को भी हिमाचल के विभिन्न जिलों सहित पंजाब व जम्मू से बड़ी संख्या में भक्त मां भलेई के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। भक्तों की आमद से भलेई क्षेत्र में भक्तों की खूब रौनक रही। मां भलेई के मंदिर में दिनभर माता के जयकारें गूंजते रहे।bulandshahar-general,electricity theft,Bulandshahr,power corporation raid,electricity theft FIR,electricity theft fine,urban division raid,sabzi Mandi,power theft,energy theft,electricity meter tampering, बुलंदशहर की खबर, यूपी की खबर, बिजली चोरी, यूपी में बिजली चोरी, बिजली चोर पर मुकदमा,Uttar Pradesh news
समिति अध्यक्ष कमल ठाकुर व उनकी पत्नी मीना ठाकुर द्वारा सुबह के समय मंदिर में कन्या पूजन भी किया गया। वहीं भक्तों ने मंदिर में चल रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ का भी श्रवण किया। दुर्गासप्तशी का पाठ अष्टमी के दिन संपूर्ण होगा।
मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को पांचवें नवरात्रे पर भलेई मंदिर में लगभग एक हजार भक्तों ने शीश नवाया। वहीं मंदिर में आयोजित भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।
 |