मिथिला शोध संस्थान में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। जागरण
जागरण संवाददाता, दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा के कबड़ाघाट स्थित मिथिला शोध संस्थान में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद योजनाओं संबंधित स्टालो का निरीक्षण किया। उपस्थित अधिकारियों से इसके बारे में बातचीत की और इसके बाद सड़क मार्ग से मनीगाछी के लिए प्रस्थान कर गए। वहां जनसंवाद में हिस्सा लेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के राघोपुर का फुटबाल खेल मैदान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम के लिए सज धज कर तैयार है। झुंड में एनडीए कार्यकर्ता सभास्थल पर पहुंच रहे हैं। यहां आम लोगों एवं कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए हाईटेक टेंट की व्यवस्था की गई है।faridabad-crime,Faridabad robbery,judges cook robbed,knifepoint robbery Faridabad,Sector-17 police station,auto driver robbery,Haryana crime news,district court judge,UPI fraud,Faridabad crime,loot,Haryana news
दोपहर करीब दो बजे कार्यक्रम स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर नेहरा पूर्वी पंचायत में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सड़क किनारे बैरिकेडिंग की गई है। सड़क के दोनों किनारे मुख्यमंत्री के अभिवादन के लिए लोग जुटे हुए हैं। जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती है। नेताओं ने अपने बड़े बड़े होर्डिंग लगाए हैं। वहीं सरकार की लाभकारी योजनाओं को द प्रदर्शित करने वाले होर्डिंग भी बड़े पैमाने पर लगे हैं।
 |