साले की सगाई में शामिल होने आ रहे जीजा जहरखुरानी का शिकार। जागरण
जागरण संवाददाता, बरेली । साले की सगाई में शामिल होने आ रहे जीजा को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। उन्हें बिस्किट खिलाकर बेहोश किया। फिर चेन, लैपटाप, मोबाइल, घड़ी व पर्स चोरी लेकर फरार हो गए।
सुबह पीड़ित को जब होश आया तो वह सेटेलाइट चौकी के पास मिले। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। लखनऊ के कृष्णानगर कालोनी निवासी गौतम दास मुंबई की एक कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। शुक्रवार को उनके साले रितिक की सगाई बरेली में होनी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,UP International Trade Show, foreign buyers, domestic traders of up,Uttar Pradesh news
बहन के साथ आ रहे थे बरेली
रितिक ने बताया कि वह 21 सितंबर को वह बहन के साथ बरेली आ गए थे। उनके जीजा को गुरुवार को आना था। वह मुंबई से हवाई यात्रा करके पहले दिल्ली पहुंचे और वहां से रोडवेज की बस से बरेली आने के लिए चले। रितिक ने बताया कि उनकी 10:40 बजे जीजा गौतम दास से बात हुई तो उन्होंने बताया था कि वह बस में बैठ चुके हैं।
सुबह उन्हें जीजा गौतम दास के जहरखुरानी का शिकार होने की सूचना मिली। रितिक ने बताया कि उनके जीजा को कुछ लोगों लूडो खेलने के बहाने दोस्त बनाया। बाद में बिस्किट खाने को दिया। एक दो बाइट खाने के बाद जब वह कड़वा लगा तो उन्होंने फेंक दिया।
आधा बिस्किट खाने में ही वह बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपित सोने की चेन, दो मोबाइल, घड़ी, लैपटाप और पर्स लेकर फरार हो गए। सेटेलाइट पर चालक परिचालक उन्हें बस अड्डे पर ही उतारकर चले गए। स्वजन को अस्पताल से सूचना मिली।
 |