25 हजार के इनामी पशु तस्कर साजमान को दबोचा
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पशु तस्करों के विरु़द्ध कार्रवाई करने के लिए चल रहा पुलिस का अभियान जारी है। गुरुवार को बेलीपार पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात पशु तस्कर साजमान खान को बाघागढ़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। साजमान मूलरूप से रामपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी गेट, आसरा कालोनी का रहने वाला है और पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 सितंबर, 2024 को बेलीपार पुलिस ने पांच गोवंश से भरे एक पिकअप को पकड़ा था। उस दौरान पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था।पुलिस काे चकमा देकर साजमान फरार हो गया था।
इसी मामले में उसकी तलाश चल रही थी।गुरुवार को पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में पता चला कि गिरोह का नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक फैला है। वह अपने गिरोह के साथ गोवंश की अवैध तस्करी कर उन्हें बिहार सप्लाई करता था।bareilly-city-crime,Bareilly City news,Jaharkhurani gang,drugged and robbed,engagement ceremony,crime in Bareilly,robbery incident,Uttar Pradesh crime news,travel safety,poisoning incident,Bareilly police,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत, ग्रामीणों ने शव रख लगाया जाम
पिछले वर्ष बेलीपार पुलिस ने उसके ही गिरोह के कसीहार निवासी राजेश, उसकी पत्नी कविता, संजय, अक्षय, शिव उर्फ बताशा, खजनी थाना क्षेत्र के विकास और बिहार के गोपालगंज निवासी बडू अली, मुस्ताक अहमद व अनवर शाह को जेल भेजा था। वर्तमान में उसके सभी साथी जेल में हैं, जबकि वह फरार चल रहा था।
 |