deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

iQOO 15 में मिलेगा Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर, कंपनी ने किया कंफर्म_deltin51

LHC0088 2025-9-26 17:36:40 views 1258

  iQOO 15 में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा। Photo- iQOO 13.





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO 15 अगले महीने चीन में लॉन्च होने जा रहा है, जो पिछले साल के iQOO 13 का सक्सेसर होगा। ऑफिशियल लॉन्च से पहले Vivo के सब-ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि ये स्मार्टफोन नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट वाले पहले फोन्स में से एक होगा। पिछले iQOO फ्लैगशिप्स भी Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट्स के साथ लॉन्च हुए थे। iQOO 15 को पहले ही टीज किया जा चुका है जिसमें 6.85-इंच 2K डिस्प्ले मिलेगा। ये फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


iQOO 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

iQOO इंडिया के CEO निपुण मर्या ने गुरुवार को X (पहले Twitter) पर पोस्ट करके iQOO 15 की झलक दिखाई। पोस्ट से कन्फर्म होता है कि ये फोन नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर रन करेगा। Qualcomm का ये लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट 2+6 कोर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जिसमें दो प्राइम कोर 4.6GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.62GHz पर रन करते हैं।

कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि iQOO 15 में 6.85-inch 2K 8T LTPO Samsung \“Everest\“ डिस्प्ले होगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। डिस्प्ले 6,000 nits की लोकल पीक ब्राइटनेस, 2,600 nits फुल-स्क्रीन ब्राइटनेस और 3,200Hz इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स ऑफर करेगा। फोन में iQOO का इन-हाउस Q3 गेमिंग चिपसेट भी दिया जाएगा।





Not just a flagship. The flagship. Powered by #Snapdragon8EliteGen5. #iQOO15 #ComingSoon pic.twitter.com/HCsLJ4sjSX— Nipun Marya (@nipunmarya) September 25, 2025


dehradun-city-general,Dehradun City news,Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami,Swadeshi products promotion,Atmanirbhar Bharat initiative,Dehradun Sahastradhara market,Pandit Deendayal Upadhyay Jayanti,Local businesses Uttarakhand,GST rate cuts,Vocal for Local campaign,Uttarakhand local products,uttarakhand news   

iQOO 15 में कलर-चेंजिंग रियर पैनल भी मिलने की उम्मीद है। ये फोन अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगा और कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर प्री-बुकिग के लिए उपलब्ध है।



पिछली लीक्स में दावा किया गया है कि iQOO 15 में 7,000mAh बैटरी होगी जो 100W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है जिसमें 50-megapixel 1/1.56-inch प्राइमरी कैमरा, 50-megapixel अल्ट्रावाइड लेंस और 50-megapixel टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल होगा। इसमें अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। iQOO 15 को IP68 या IP69 रेटिंग वाला बिल्ड दिए जाने की संभावना है ताकि ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट हो।



पिछले साल iQOO 13 अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुआ था और दिसंबर में भारत आया था, तो उम्मीद है कि iQOO 15 भी इसी टाइमलाइन को फॉलो करेगा।

iQOO 15 के अलावा, कई दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी Qualcomm के नए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे। Xiaomi 17 सीरीज चीन में गुरुवार को इस प्रोसेसर के साथ डेब्यू किए हैं। इसके अलावा Honor Magic 8 सीरीज, OnePlus 15 और Realme GT 8 Pro भी इसी फ्लैगशिप प्रोसेसर को यूज करेंगे।



यह भी पढ़ें: Qualcomm के पावरफुल प्रोसेसर और Leica कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi 17, इतनी है कीमत



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67999