शिवहर में पैसों का लोभ देकर मतांतरण। (जागरण)
संवाद सहयोगी, शिवहर। शिवहर में पैसों का लोभ देकर मतांतरण कराने का एक गंभीर मामला सामने आया है। शहर के वार्ड 11 की दलित बस्ती में पांच परिवारों का मतांतरण किया गया है।
यह मामला नगर सभापति राजन नंदन सिंह तक पहुंचा, जिन्होंने जिलाधिकारी और एसपी को इसकी जानकारी दी। जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए एक टीम गठित करने का आदेश दिया है।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से शिवहर में मिशनरीज की टीम सक्रिय है, जिसने पहले भी चार-पांच लोगों का मतांतरण कराया है। अब ये लोग घरों के अंदर कैंप लगाकर, चोरी-छिपे लोगों को पैसे का लालच देकर उनका मतांतरण कर रहे हैं।ghaziabad-crime,Ghaziabad news,Muradanagar electricity bill,electricity bill arrears,unpaid electricity bills,power corporation Ghaziabad,Muradanagar news,Ghaziabad electricity theft,electricity bill defaulters,Uttar Pradesh power news,Ghaziabad local news,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाल ही में वार्ड 11 में पांच परिवारों के मतांतरण की जानकारी मिली है। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि शिवहर में लगभग 50 हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों का मतांतरण किया गया है।
इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए लोगों से अपील की है कि वे किसी भी कीमत पर चंद पैसों के लिए मतांतरण न करें।
उन्होंने यह भी कहा कि मतांतरण कराने वालों की सूचना देने की आवश्यकता है, ताकि उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके। यह स्पष्ट है कि कुछ लोग मिशनरीज के सदस्यों के सक्रिय होने का लाभ उठाकर लोगों को झांसा देकर मतांतरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। |