रेस्टोरेंट में खराब खाने का विरोध करने पर दिल्ली के दंपती से बदसलूकी।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 29 स्थित एक चाइनीज रेस्टोरेंट में बुधवार रात खाना खाने आए दिल्ली के दंपती से रेस्टारेंट के कुछ लोगों ने बदसलूकी की। दंपती ने खराब खाना परोसने पर विरोध जताया था। इसके बावजूद उन्हें भारी-भरकम बिल दे दिया गया। दंपती ने सेक्टर 29 थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर भी जानकारी साझा की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिल्ली के माडल टाउन में रहने वाले ऋषि आनंद ने शिकायत में कहा कि वह निजी कंपनी के संचालक हैं। बुधवार रात पत्नी के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक चाइनीज रेस्टोरेंट आए। डिमसम का आर्डर दिया। उन्हें खराब गुणवत्ता के साथ परोसा गया।ranchi-politics,Ranchi News, Ranchi Latest News, Ranchi News in Hindi, Ranchi Samachar, Pradeep Verma, Jharkhand BJP, Bhagalpur, Kosi, Purnia, BJP National Leadership, Political Campaign, Bihar Politics,Jharkhand news
उन्होंने तुरंत वेटर और प्रबंधन से शिकायत की। जब उन्हें दोबारा खाना दिया गया तो वह भी खराब गुणवत्ता का था। उन्होंने खाने से इनकार किया और आर्डर रद्द कर दिया। इसके बावजूद रेस्टोरेंट की तरफ से उन्हें 4851 रुपये का बिल दिया गया।
उन्होंने उसे देने से मना किया तो रेस्टोरेंट से बाहर निकलने से भी रोका और कुछ लोगों को बुलाकर धमकाया। सेक्टर 29 थाना प्रभारी का कहना है कि व्यापारी की शिकायत पर जांच की जा रही है। रेस्टोरेंट की तरफ से भी शिकायत दी गई है कि दंपती बिना बिल चुकाए ही रेस्टोरेंट से चले गए। |