deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Aneet Padda के हाथ लगी इतनी बड़ी फिल्म, देखती रह गईं कियारा-आलिया!

cy520520 2025-10-21 17:22:38 views 264

  

अनीत पड्डा के हाथ लगी इतनी बड़ी फिल्म



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. बॉलीवुड में इस साल फिल्म \“सैयारा\“ (Saiyaara) का दमखम खूब देखने को मिला है। ये फिल्म इस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। बड़ी बात ये है कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था। फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आए। ये दोनों की पहली फिल्म थी और इसी फिल्म से दोनों ने डेब्यू किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉंस मिला था। फिल्म बॉक्स पर तो हिट हुई ही इसके साथ ही फिल्म में अनीत और अहान की जोड़ी का जादू भी खूब चला। दोनों की कैमिस्ट्री इतनी लाजवाब थी कि दोनों को देखकर फैंस की आंखों से आंसू तक निकले हैं। अब लीजिए इस फिल्म के बाद अनीत पड्डा की किस्मत चमक गई है और अनीत को एक और बड़ी फिल्म मिल गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शक्ति शालिनी में नजर आएंगी अनीत पड्डा
मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) इस वक्त सक्सेस के सातवें आसमान पर है। इस बैनर तले ऐसी ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिसे दर्शक भर-भरकर प्यार दे रहे हैं। स्त्री हो भेड़िया हो या फिर मुंज्या हो। इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और इस दीवाली पर हाल ही में थामा रिलीज हुई है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना नजर आए हैं। इसी बीच अब थामा (Thamma) के आने के बाद एक और नया धमाका हो गया है और वो धमाका फिल्म \“शक्ति शालिनी\“ (Shakti Shalini) को लेकर। मैडॉक की अगली फिल्म शक्ति शालिनी में अनीत पड्डा नजर आएंगी। थामा की रिलीज के साथ ही ये स्पेशल अनाउंसमेंट की गई है और ये अनाउंसमेंट थिएट्रिकल रिलीज के साथ ही हुई है। इसके साथ ही कंफर्म हो गया है कि शक्ति शालिनी में लीड रोल अनीत पड्डा प्ले करेंगीं। फिल्म 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।

  

यह भी पढ़ें- \“मेरी मौत के बाद...\“ ये थी असरानी की अंतिम इच्छा, पत्नी ने ऐसे की पूरी!


the mother of all “Shakti-Shalini“ miss aneet padda is coming dec 2026. ️‍ pic.twitter.com/Z9QgLgxJiw — hourly aneet (@aneethourly) October 21, 2025


आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म शक्ति शालिनी में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आएंगी। हालांकि अब अनीत की एंट्री से साफ हो गया है कि कियारा का पत्ता कट चुका है और एक फिल्म पुरानी अनीत ने ये बड़ी बाजी मार ली है। अब देखना ये है कि अनीत आने वाले वक्त में और क्या क्या धमाका करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी ने बदल दी थी Asrani की किस्मत, ऑफिस से भगा देते थे फिल्ममेकर्स!
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66989