JEE Mains 2026 Exam Date: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए NTA JEE Mains 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेईई मेंस एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। एनटीए की ओर से जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से JEE Mains 2026 पहले चरण की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 के बीच और दूसरे चरण की परीक्षा 01 से 10 अप्रैल, 2026 के बीच आयोजित कराई जाएगी।
जल्द ही शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
एनटीए की ओर से जल्द ही जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अक्टूबर, 2025 से शुरू होंगे और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुरू किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exams 2026: विंटर बाउंड स्कूलों के लिए प्रैक्टिल परीक्षा 6 नवंबर से शुरू, यहां देखें सीबीएसई की जरूरी गाइडलाइंस |