deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

30 साल पहले दिवाली पर आई शाहरुख की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, आज भी थिएटर में देख रहे हैं लोग!

LHC0088 2025-10-17 16:38:20 views 637

  

30 साल पहले शाहरुख की इस फिल्म ने दिवाली पर बनाया रिकॉर्ड



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. दिवाली की धूम इस वक्त हर तरफ देखने को मिल रही है। 2025 में दिवाली (Diwli 2025) की रौनक में कोई कमी नहीं रह रही हैं। बाजार सज चुके हैं, हर तरफ सिर्फ लाइटों से जगमगाते घर नजर आ रहे हैं। लेकिन हमारे बॉलीवुड में भी दिवाली की रौनक खूब देखने को मिलती है। बॉक्स ऑफिस दिवाली पर खूब जगमगाता है, तभी तो बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों का धूम-धड़ाका बीते सालों में कई बार हुआ है। कई फिल्में ऐसी हैं, जो दिवाली पर बंपर हिट हुई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म ऐसी भी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सालों पहले जमकर कमाई की थी और ये फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

DDLJ ने बॉक्स ऑफिस पर किया था धमाका
जी हां, साल 1995 में आई फिल्म \“दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे\“ इतनी बंपर कमाई की थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो गई थी। इस फिल्म ने जो कमाल किया है वो कोई और फिल्म भी अभीतक तो नहीं कर पाई। ये फिल्म दिवाली पर हिट रही यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म में शाहरुख खान और काजोल नजर आए थे। फिल्म का एक-एक डायलॉग हिट हुआ था। फिल्म का हर किरदार लोगों के जहन में बस गया। आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के डायरेक्शन वाली फिल्म इतिहास रचेगी ये किसा कहां पता था। रोमांटिक फिल्म ऐसी भी हो सकती है, ये लोगों ने तब जाना जब डीडीएलजे बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो गई। फिल्म का बजट महज 4 करोड़ था। कहा जाता है कि फिल्म ने उस दौर में करीब 89 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। इसके अलावा वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस हिसाब से वर्ल्डवाइड फिल्म ने करीब 102 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

यह भी पढ़ें- 60 का हीरो 30 की हीरोइन, जब आधी उम्र की हसीनाओं से इन एक्टर्स ने किया रोमांस!




20 साल तक एक थिएटर में लगी रही DDLJ
DDLJ वो फिल्म है, जो सिनेमाघरों में सालों लगी हुई है। फिल्म की सक्सेस इतनी ज्यादा की थी इसके सेलिब्रेशन के लिए कुछ ऐसा होगा, ये भी किसी ने सोचा नहीं था। मुंबई के \“मराठा मंदिर\“ में ये फिल्म जब से रिलीज हुई है तबसे चल रही है। करीब तीन दशकों तक फिल्म एक ही थिएटर हॉल में लगी हुई। मुंबई के दक्षिणी इलाके में स्थित मराठा मंदिर में डीडीएलजे को देखने का अपना ही अलग ही मजा रहा है। इस थिएटर में आज भी 11.30 बजे का शो रोजाना चलता है। फिल्म का टिकट भी महज 40-50 रुपए है। ऐसे में जो इस फिल्म के चाहने वाले हैं, वो इसे देखने जरूर आते हैं। वहीं शाहरुख-काजोल की ये आईकोनिक फिल्म अब जल्द ही 30 साल पूरे करने जा रही है।

  

DDLJ वो क्लासिक फिल्म है जो दिवाली रिलीज के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट फिल्म है। फिल्म में शाहरुख-काजोल का रोमांस दिखाया गया। यूरोप की खूबसूरती दिखाई गई, स्विटजरलैंड की हसीन वादियां इसमें नजर आईं। फिल्म के गाने इतने शानदार थे तो वहीं फिल्म की कहानी और इसमें डाले गए इमोशनल ड्रामे ने इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बना दिया। यही वजह है ये फिल्म तब दिवाली पर आई और उस वक्त के हिसाब से इसका रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया।

यह भी पढ़ें- जब वहीदा रहमान के लिए मसीहा बना ये एक्टर, हाथ से निकलने वाली थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67349