deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मर्डर केस में जमानत पर बाहर आए शख्स की गोली मारकर हत्या, दरवाजा खोलते ही हमलावरों ने शुरू की फायरिंग

LHC0088 2025-10-17 01:37:37 views 405

  

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, मोदीनगर। हत्या के मामले में जमानत पर बाहर व्यक्ति की बृहस्पतिवार शाम को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की विश्वकर्मा बस्ती में हुई। व्यक्ति को हाथ, कमर, सीने, गले व पीठ में छह गोलियां मारी गई हैं। जमानत के बाद बृहस्पतिवार को पहली बार वह अपने घर लौटा था। छह नकाबपोश आरोपितों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। सभी के पास पिस्टल व तमंचे थे। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मोदीनगर में गोली मारकर हत्या

विश्वकर्मा बस्ती काॅलोनी के एहसान उर्फ राजू (45) किन्नरों की कार में चालक थे। इन दिनों वे किन्नर निशा के साथ काम कर रहे थे। मोदीनगर में किन्नर निशा व किन्नर पूजा के बीच बधाई मांगने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में मार्च 2025 में पूजा के साथ ढोलक बजाने वाले भोजपुर के गांव मछरी के अलबक्ष की मोदीनगर में गोली मारकर हत्या की गई थी।
13 लोगों को पुलिस ने भेजा था जेल

इस मामले में एहसान, निशा समेत 13 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा था। 25 सितंबर को एहसान की जमानत हुई। वहीं, निशा पहले ही जमानत से बाहर आ चुकी थी। तभी से दोनों मेरठ के मोहिउद्दीनपुर में रह रहे थे। बृहस्पतिवार को एहसान विश्वकर्मा बस्ती काॅलोनी के मकान में सफाई करने के लिए आए थे। साथ में निशा भी थी।
दुकान में जा घुसे

इसी बीच शाम के समय हथियारों से लैस नकाबपोश छह बदमाश उनके घर आए और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही एहसान बाहर आए तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी। उन पर फायर भी किया। उस समय गोली नहीं लगी। जान-बचाकर एहसान भागे और पड़ोस में एक दुकान में घुस गए।

आरोपितों ने उन्हें दुकान से निकाला और जमीन पर गिराकर ताबड़तोड़ गोली मारी। इसके बाद दहशत फैलाने के इरादे से हवाई फायर करते हुए आरोपित फरार हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी मौके पर पहुंचे और स्वजन से पूछताछ की। फारेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए।
जेल में मिलाई के दौरान धमकी देने का आरोप

एहसान की बहन ने बताया कि जब वे जेल में एहसान की मिलाई करने जाते थे तो अलबक्ष के स्वजन उन्हें व एहसान को जान से मारने की धमकी देते थे। इतना ही नहीं, कोर्ट में भी धमकी दी गई। एहसान जब जेल में थे तो उनकी बहन कई बार मकान में सफाई करने आई थी। उस समय भी उनपर अज्ञात आरोपितों के द्वारा हमला करने का आरोप है। जिसकी सूचना डायल 112 पर उनके द्वारा दी गई थी।
काॅलोनी से हुई मुखबिरी या चल रही थी रेकी

हत्या के पीछे बड़ी मुखबिरी या एहसान की रेकी सामने आ रही है। चूंकि, एहसान की जमानत 25 सितंबर को हुई। उसके बाद वह पहली बार अपने घर आया था और चार घंटे बाद ही हत्या कर दी गई थी। ऐसे में आरोपितों को पता था कि बृहस्पतिवार को एहसान अपने घर अाने वाला है।
जांच में पांच टीमें दबिश दे रहीं


“मामले में एहसान की बहन की तरफ से शिकायत मिली है। केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे की सही वजह का पता चलेगा। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।“

-सुरेंद्रनाथ तिवारी, डीसीपी देहात जोन


यह भी पढ़ें- मोदीनगर के सीकरी खुर्द में बंदरों का कहर, 15 से अधिक घायल; ग्रामीणों ने तहसील में किया हंगामा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67496