बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए होंगी प्रतियोगिताएं।
संवाद सूत्र, लखीमपुर। बच्चों में खेलों के प्रति लगाव पैदा करने के लिए गुरु नानक स्पोर्ट्स अकादमी खेल प्रतियोगिता कराएगी। इसमें शामिल होने के लिए बच्चे फ्री आवेदन कर सकेगें, जो निशुल्क मिलेगें। पांच वर्गों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में पांच से दस साल तक के के बच्चे प्रतिभाग कर सकेगें, जिनमें से तीन प्रथम विजेता को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुरु नानक स्पोर्ट्स अकादमी की बैठक में सचिव तृप्ति अवस्थी ने बताया कि मौजूदा समय में बच्चों का अधिकतर समय मोबाइल पर व्यतीत हो रहा है, जिससे वह खेल मैदानों से दूर होते जा रहे हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है।
shimla-crime,Shimla news, Shimla theft case, Nepali couple flees, cash and jewelry theft, Himachal Pradesh News, Dhali Shimla, crime in Shimla, house servant theft, police investigation Shimla, Himachal Crime, ,Himachal Pradesh news
इसीलिए एकेडमी 26 अक्टूबर की सुबह आठ बजे से विलोबी मैदान में खेल प्रतियोगिता कराएगी। इसमें शामिल होने के लिए बच्चों को न्यू पिंच मेंसवेयर, ऑक्सीजन इंस्टीट्यूट व यूनिवर्सल बुक स्टेार पर फ्री आवेदन फार्म मिलेगें।
सचिव ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए बच्चों को अपने माता पिता के साथ आना होगा। बैठकमें सेवक सिंह अजमानी, आरिफ रिजवी, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- विशेष शिविर में 35 मत्स्य पालकों का बना किसान क्रेडिट कार्ड, 400 केसीसी बनाने का लक्ष्य |